गुरुग्राम, 12 जनवरी 2026: देश की प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung India ने Republic Day के मौके पर ‘Super Big Republic Super Big TV’ ऑफर्स लॉन्च किए हैं। यह ऑफर अभियान 8 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चलेगा और Samsung Vision AI-enabled big screen TVs पर विशेष छूट, कैशबैक और आसान EMI विकल्प उपलब्ध कराएगा।
इस फेस्टिव अभियान के तहत, चुनिंदा बड़े स्क्रीन Samsung TVs खरीदने पर ग्राहक ₹92,990 तक के मुफ्त Samsung Soundbar का लाभ उठा सकते हैं, जिससे घर पर ही पूरी cinematic experience का आनंद लिया जा सके। इसके अलावा, ग्राहक Samsung Care+ plan भी चुन सकते हैं, जिसकी कीमत ₹599 से शुरू होती है, जो TV की लंबी अवधि की सुरक्षा और निश्चिंतता प्रदान करता है।
ग्राहक 30 महीनों तक easy EMI options और zero down payment का भी लाभ उठा सकते हैं। साथ ही, कुछ bank cards पर 20% तक का cashback भी मिलेगा, जिससे Republic Day के अवसर पर अधिक बचत की जा सके। ये ऑफर्स Samsung.com, प्रमुख e-commerce platforms और देशभर के retail stores पर 31 जनवरी 2026 तक उपलब्ध रहेंगे। इस Republic Day, Samsung India आम दिनों को भी खास बनाने के लिए अपने Vision AI big screen TVs के साथ ग्राहकों को super big entertainment experience देने का न्योता दे रहा है।




