Monday, December 8, 2025 |
Home » Mody University में छह दिवसीय राष्ट्रीय Atal FDP कार्यक्रम का शुभारंभ

Mody University में छह दिवसीय राष्ट्रीय Atal FDP कार्यक्रम का शुभारंभ

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/लक्ष्मणगढ Mody University of Science and Technology  LaxmanGarh में सोमवार को एआईसीटीई-अटल द्वारा प्रायोजित छह दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) ‘एआई एंड इनोवेटिव इंजीनियरिंग इन हेल्थकेयर फ्रॉम स्मार्ट इम्प्लांट्स टू वेयरेबल टेक’ का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम 11 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश के 150 से अधिक शिक्षाविद, शोधकर्ता और विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।
उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो. (डा.) आशुतोष भारद्वाज ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की स्वास्थ्य क्षेत्र में बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डाला और बहुविषयक सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रो. (डा.) प्रतीक भांति, डीन, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय की अनुसंधान और तकनीकी शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। मुख्य अतिथि और की-नोट स्पीकर प्रो. कामेश नमूदुरी ने ‘AI-ड्रिवन कम्युनिकेशन एंड ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजीज इन हेल्थकेयर’ विषय पर व्याख्यान देते हुए एआई आधारित टेलीमेडिसिन, आपातकालीन संचार और ड्रोन आधारित स्वास्थ्य सेवाओं की संभावनाओं पर चर्चा की।
पहले दिन डा. दमन सलूजा (दिल्ली विश्वविद्यालय) और डा. मोंजॉय साहा (नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट, अमेरिका) ने विशेषज्ञ सत्रों का संचालन किया। दोनों सत्रों को प्रतिभागियों से सराहना प्राप्त हुई



You may also like

Leave a Comment