बिजऩेस रेेमेडीज/मुंबई INCred Money गु्रप की रिटेल वेल्थ टेक निवेश डिस्ट्रीब्यूशन शाखा INCred Money ने Retail Broking क्षेत्र में प्रवेश की घोषणा की है। इसके तहत वह साउथ एशियन स्टॉक्स लिमिटेड (SASL) का अधिग्रहण करेगी, जो ‘स्टॉको’ के नाम से कार्यरत है। Stocko रोज़ाना लगभग 1 लाख करोड़ का नॉशनल टर्नओवर दर्ज करता है, जिससे वह देश के सबसे सक्रिय डिस्काउंट ब्रोकर्स में शामिल हो गया है।
नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद, स्टॉको को इनक्रेड स्टॉको के रूप में रीब्रांड किया जाएगा और इसे इनक्रेड मनी के अंतर्गत एकीकृत किया जाएगा, जो कि समूह का डिजिटल-फर्स्ट वेल्थ और इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म है। यह अधिग्रहण INCred गु्रप के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है — जो भारत के सबसे महत्वाकांक्षी और तेजी से बढ़ते हुए वित्तीय सेवा प्लेटफॉम्र्स में से एक है। यह सौदा रिटेल ब्रोकिंग के क्षेत्र में समूह की पकड़ को मजबूत करेगा, खासकर इक्विटी और डेरिवेटिव ट्रेडिंग सेवाओं के माध्यम से। यह इनक्रेड की उस प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है जिसके तहत वह एक संपूर्ण वित्तीय इकोसिस्टम विकसित कर रहा है — जिसमें लेंडिंग, एसेट और वेल्थ मैनेजमेंट, कैपिटल मार्केट्स और रिटेल निवेश जैसी सेवाएं शामिल हैं — वह भी मजबूत तकनीक और ग्राहकों को प्राथमिकता देने वाली सोच के साथ। 2013 में लॉन्च हुआ स्टॉको, सक्रिय ट्रेडर्स और रिटेल निवेशकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बन गया है। यह इक्विटी, डेरिवेटिव्स, कमोडिटी और करेंसी में ट्रेडिंग की सुविधा देता है। इसके इंटरफेस को सरल और आधुनिक बनाया गया है और इसकी फ्लैट-रेट प्राइसिंग केवल 12.99 प्रति ऑर्डर है। वहीं, एक्टिव ट्रेडर्स के लिए एक विशेष सब्सक्रिप्शन प्लान भी उपलब्ध है, जिसमें कीमत 2.99 प्रति ऑर्डर तक कम हो सकती है।
INCredके फाउंडर और गु्रप सीईओ भूपिंदर सिंह ने कहा कि ‘भारत का निवेश इकोसिस्टम तेजी से विकसित हो रहा है। स्टॉको हमारे लिए एक सिद्ध प्लेटफॉर्म है जिसमें भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम है। अब हम अपनी तकनीक, पूंजी और ग्राहक-प्रथम सोच के साथ इसके पूरे सामथ्र्य को उजागर करेंगे।’ स्टॉको के जुडऩे से इनक्रेड मनी अब वैकल्पिक निवेश और FD के अलावा इक्विटी और डेरिवेटिव्स जैसी सेवाएं भी प्रदान करेगा — जिससे डिजिटल-फर्स्ट यूज़र्स के लिए एक संपूर्ण निवेश समाधान उपलब्ध हो जाएगा। Stocko के सीईओ श्रे जैन ने कहा कि यह हमारे लिए एक बड़ा कदम है। इनक्रेड के समर्थन से हम और तेजी से स्केल करेंगे, नई तकनीक पर काम करेंगे और बेहतर प्रोडक्ट्स लॉन्च करेंगे — चाहे वह एन्हांस्ड मार्जिन फंडिंग हो या स्मार्ट टेक समाधान। हमारा लक्ष्य है कि हम अगले दो वर्षों में भारत के टॉप 20 ब्रोकर्स में और चार से पाँच वर्षों में टॉप 10 ब्रोकर्स में शामिल हों। स्टॉको की टीम इनक्रेड ब्रांड के अंतर्गत ही व्यवसाय का संचालन जारी रखेगी, जिससे संक्रमण काल में ग्राहकों को निरंतर सेवा और भरोसे का अनुभव मिलेगा।




