by Business Remedies
0 comments

कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड ने नए स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति के साथ बोर्ड समितियों का पुनर्गठन किया

· वित्त और मीडिया क्षेत्र की विशेषज्ञता के साथ निदेशक मण्डल हुआ और मजबूत

त्रिशूर, 15 जनवरी 2026: कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड (NSE: KALYANKJIL) ने आज अपने बोर्ड में सुश्री राधिका रमानी और श्री सी. आर. राजगोपाल को अतिरिक्त निदेशक (नॉन-एग्जीक्यूटिव एवं स्वतंत्र) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। ये नियुक्तियां 14 जनवरी 2026 से प्रभावी होंगी।

नामांकन एवं पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के आधार पर निदेशक मंडल द्वारा अनुमोदित ये नियुक्तियां लगातार पांच वर्षों के कार्यकाल के लिए हैं, जो 13 जनवरी 2031 तक होंगी। ये नियुक्तियां कंपनी अधिनियम, 2013 और लागू सेबी नियमों के अनुसार शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होंगी।

बोर्ड ने कहा कि ये नियुक्तियां कॉर्पोरेट गवर्नेंस को मजबूत करने, स्वतंत्र निगरानी बढ़ाने और दीर्घकालिक मूल्य सृजन पर कंपनी के निरंतर फोकस के अनुरूप हैं।

दोनों नियुक्त निदेशक ऐसे पूरक कौशल लेकर आते हैं जो कंपनी की रणनीतिक और गवर्नेंस प्राथमिकताओं के अनुरूप हैं। सुश्री राधिका रमानी को मीडिया, संचार और ग्रोथ स्ट्रेटेजी में 25 से अधिक वर्षों का वैश्विक अनुभव है। उन्होंने यूके, सिंगापुर और भारत में काम किया है। वर्तमान में वह यूके में डेंट्सू में ग्लोबल हैड ऑफ ग्रोथ ऑपरेशंस के रूप में कार्यरत हैं, जहां उन्होंने परिवर्तन से जुड़ी पहल का नेतृत्व किया, विशेषज्ञ निवेश टीमों का गठन किया, बड़े स्तर के पी एंड एल का प्रबंधन किया और कई बाजारों में गवर्नेंस व जवाबदेही के ढांचे लागू किए। इससे पहले वह ग्रुप एम नेटवर्क की मीडिया एजेंसी मोटिवेटर में मैनेजिंग पार्टनर (साउथ) के रूप में कार्य कर चुकी हैं। सुश्री रमानी के पास डीकिन यूनिवर्सिटी से डेटा साइंस में मास्टर डिग्री और गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री है।

श्री सी. आर. राजगोपाल एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उन्हें वित्त, गवर्नेंस और एंटरप्राइज एडवाइजरी में 35 से अधिक वर्षों का अनुभव है। डेलॉयट हैस्किन्स एंड सेल्स एलएलपी में पार्टनर के रूप में अपने पिछले कार्यकाल के दौरान उन्होंने रिटेल, फैशन, ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, खनन, कृषि, प्लांटेशन और टेक्सटाइल जैसे विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों को सलाह दी। उनकी मुख्य विशेषज्ञता में प्राइवेट इक्विटी, विलय एवं अधिग्रहण, कॉर्पोरेट पुनर्गठन, जोखिम प्रबंधन और गवर्नेंस शामिल हैं। वर्तमान में वह पारिवारिक स्वामित्व वाले व्यवसायों को संस्थागत ढांचे, सतत विकास और दीर्घकालिक मूल्य सृजन पर मार्गदर्शन दे रहे हैं और कई ऐसे उद्यमों का समर्थन कर चुके हैं, जो आगे चलकर वैश्विक स्तर पर विस्तारित हुए हैं।

कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि दोनों नियुक्त निदेशक प्रबंधन से स्वतंत्र हैं, कंपनी के किसी भी निदेशक से संबंधित नहीं हैं और किसी भी नियामक प्राधिकरण द्वारा निदेशक पद धारण करने से प्रतिबंधित नहीं हैं।

इन नियुक्तियों के साथ, कल्याण ज्वैलर्स अपने बोर्ड की गहराई और विविधता को और मजबूत कर रहा है, जिससे पारदर्शिता, उत्कृष्ट गवर्नेंस और विभिन्न आर्थिक चक्रों में अनुशासित निर्णय-प्रक्रिया के प्रति उसकी प्रतिबद्धता और सुदृढ़ होती है।



You may also like

Leave a Comment