Wednesday, December 31, 2025 |
Home » सेकमार्क कंसलटेंसी लिमिटेड ने कोडिफ़ी फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड और कोडिफ़ी सॉफ्ट टेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ सॉफ्टवेयर खरीद समझौता किया

सेकमार्क कंसलटेंसी लिमिटेड ने कोडिफ़ी फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड और कोडिफ़ी सॉफ्ट टेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ सॉफ्टवेयर खरीद समझौता किया

by Business Remedies
0 comments

सेकमार्क कंसलटेंसी लिमिटेड ने कोडिफ़ी फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड और कोडिफ़ी सॉफ्ट टेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ सॉफ्टवेयर खरीद समझौता किया
जयपुर। मुंबई आधारित सॉफ्टवेयर कंसलटेंसी कंपनी सेकमार्क कंसलटेंसी लिमिटेड ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि कंपनी ने तीन समझौते किए हैं। कंपनी ने
कोडिफ़ी फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड और कोडिफ़ी सॉफ्ट टेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ 30 दिसंबर, 2025 को ‘ट्रेडिंग वेब और मोबाइल प्लेटफॉर्म और ट्रेडिंग मिडलवेयर’ सॉफ्टवेयर और सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन की खरीद के लिए सॉफ्टवेयर खरीद समझौता, प्रदीप कुप्पुसामी और रघु राम राजामणि के साथ 30 दिसंबर, 2025 को कोडिफ़ी फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड और कोडिफ़ी सॉफ्ट टेक प्राइवेट लिमिटेड से खरीदे गए सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन के आगे विकास, रखरखाव और संवर्धन से संबंधित सेवाओं के लिए परामर्श समझौता एवं कोडिफ़ी फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड के साथ 30 दिसंबर, 2025 को कंपनी को सॉफ्टवेयर से संबंधित ट्रेडमार्क और सद्भावना हस्तांतरित करने के लिए ट्रेडमार्क असाइनमेंट विलेख करार किया है।
सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन की खरीद के लिए प्रतिफल राशि 8 करोड रुपए है, जिसमें बौद्धिक संपदा अधिकार और उसमें निहित सभी अधिकार, स्वामित्व और हित शामिल हैं।
समझौते के अनुसार सलाहकारों की नियुक्ति 30 दिसंबर, 2025 से शुरू होगी और 30 दिसंबर, 2028 तक जारी रहेगी। सेकमार्क सलाहकारों को पूरी अवधि के लिए कुल निश्चित पारिश्रमिक के रूप में 20 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी।
कारोबारी गतिविधियां: कंपनी का पंजीकृत कार्यालय महाराष्ट्र राज्य में है। कंपनी देश एवं देश से बाहर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेज , सॉफ्टवेयर कंसलटेंसी, सॉफ्टवेयर मैनेजमेंट, सॉफ्टवेयर इंप्लीमेंटेशन, सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस, सॉफ्टवेयर सपोर्ट सर्विसेज, टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट सर्विसेज, प्रोडक्ट सपोर्ट सर्विसेज, सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग और कॉन्ट्रैक्ट प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में काम कर रही है।



You may also like

Leave a Comment