Wednesday, December 31, 2025 |
Home » आपकी यादों को मिलेगा अब बड़ा पर्दा: सैमसंग एआई टीवी पर आ रहा है गूगल फोटोज

आपकी यादों को मिलेगा अब बड़ा पर्दा: सैमसंग एआई टीवी पर आ रहा है गूगल फोटोज

by Business Remedies
0 comments

आपकी यादों को मिलेगा अब बड़ा पर्दा: सैमसंग एआई टीवी पर आ रहा है गूगल फोटोज

गुरुग्राम, दिसंबर, 2025: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज अपनी एक नई पहल की घोषणा की है, जो हमारे यादों को सहेजने के तरीके को बदल देगी। कंपनी जल्द ही गूगल फोटोज को सीधे अपने टीवी लाइनअप में एकीकृत करने जा रही है। अब आपकी छुट्टियों की मस्ती, पुराने शौक और अपनों के साथ बिताए गए वो अनमोल पल सिर्फ मोबाइल तक सीमित नहीं रहेंगे; अब आप उन्हें अपने टीवी की विशाल और भव्य स्क्रीन पर देख सकेंगे। इसका मकसद परिवारों को एक साथ लाना है, ताकि वे अपने जीवन के सबसे खूबसूरत लम्हों को एक शानदार और इमर्सिव अंदाज़ में फिर से जी सकें।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (विजुअल डिस्प्ले बिजनेस), केविन ली ने इस साझेदारी पर खुशी जताते हुए कहा, “सैमसंग टीवी हमेशा से घर के लिविंग रूम का केंद्र रहे हैं, जहाँ पूरा परिवार एकजुट होता है। अब गूगल फोटोज के साथ यह अनुभव और भी खास और निजी होने जा रहा है। हमारा लक्ष्य है कि यूजर्स अपने लिविंग रूम में आराम से बैठकर अपनी तस्वीरों के पीछे छिपी अनकही कहानियों को फिर से महसूस कर सकें और उन महत्वपूर्ण पलों को एक नए नजरिए से देख सकें।”

निजी तस्वीरों को सहेजने और संजोने का एक खुशनुमा अनुभव: गूगल फोटोज हमारी अनमोल यादों को फिर से जीने और उन्हें अपनों के साथ बांटने का काम बेहद आसान बना देता है। अब इस नई साझेदारी के साथ, आपके स्मार्टफोन की गैलरी में सिमटी यादें सीधे सैमसंग टीवी पर पहुँच जाएंगी, जहाँ आप उन्हें एक सिनेमाई भव्यता के साथ देख सकेंगे।

इस तालमेल के जरिए यूजर्स अपने टीवी पर ही उन यादों को गहराई से महसूस कर सकेंगे, जिन्हें गूगल फोटोज ने लोगों, जगहों और खास लम्हों के हिसाब से खूबसूरती से सजाया है। साथ ही, गूगल फोटोज अब सैमसंग के ‘विज़न एआई कंपैनियन’ के साथ मिलकर काम करेगा। यह स्मार्ट तकनीक आपकी तस्वीरों में से सबसे बेहतरीन पलों को चुनेगी और उन्हें पूरे दिन स्क्रीन पर ‘हाइलाइट्स’ के तौर पर पेश करेगी, जिससे आपके घर का कोना-कोना आपकी पुरानी यादों से मुस्कुरा उठेगा।

सैमसंग का लक्ष्य है कि गूगल फोटोज आपके टीवी के अनुभव में इस तरह रच-बस जाए कि वह उसका एक स्वाभाविक हिस्सा लगे। ज़रा सोचिए, आप घर में अपना काम कर रहे हैं और ‘डेली+’ या ‘डेली बोर्ड’ के ज़रिए आपकी कोई प्यारी पुरानी तस्वीर अचानक स्क्रीन पर उभर आए और आपकी यादें ताज़ा कर दे। इसे सेटअप करना भी बेहद आसान है—बस अपने गूगल अकाउंट से एक बार लॉगिन करें और आपकी यादों का पिटारा बड़ी स्क्रीन पर खुल जाएगा।

यादों को फिर से जीने के तीन खास तरीके: मेमोरीज़, क्रिएट और पर्सनलाइज्ड रिज़ल्ट्स

मेमोरीज़ : (2026 की शुरुआत में एक्सक्लूसिव लॉन्च) यह फीचर आपके जीवन के सार्थक पलों, खास जगहों और प्रियजनों की तस्वीरों को एक सुंदर कहानी के रूप में पेश करेगा। टीवी पर पहली बार मिलने वाला यह अनुभव शुरुआती छह महीनों के लिए विशेष तौर पर केवल सैमसंग टीवी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

एआई के साथ क्रिएट : (2026 के अंत तक उपलब्ध) गूगल डीपमाइंड के ‘नैनो बनाना’ मॉडल की मदद से आप अपनी तस्वीरों को नया रूप दे सकेंगे। इसमें मज़ेदार ‘थीम्ड टेम्पलेट्स’ और ‘रीमिक्स’ जैसे फीचर्स मिलेंगे, जिनसे आप अपनी फोटो का आर्ट स्टाइल बदल सकते हैं। साथ ही, ‘फोटो टू वीडियो’ फीचर के ज़रिए आप अपनी स्थिर तस्वीरों को चलते-फिरते वीडियो में बदलकर उनमें नई जान फूंक सकेंगे।

पर्सनलाइज्ड रिज़ल्ट्स : (2026 के अंत तक उपलब्ध) अब आपको फोटो ढूंढने की मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। यह फीचर आपकी पसंद और विषयों—जैसे ‘समुद्र किनारा’, ‘हाइकिंग’ या ‘पेरिस’—के आधार पर खुद-ब-खुद यादों का एक खूबसूरत स्लाइडशो तैयार कर देगा।

सैमसंग टीवी: आपके घर की एक सिनेमाई फोटो गैलरी: सैमसंग और गूगल फोटोज का यह साझा प्रयास आपके लिविंग रूम को एक बेहतरीन सिनेमैटिक गैलरी में तब्दील कर देगा। इससे सैमसंग टीवी यूजर्स अपने जीवन के सबसे अनमोल लम्हों को बड़ी स्क्रीन पर, पूरी बारीकी और भव्यता के साथ देख पाएंगे। यह फीचर आपकी फोटो लाइब्रेरी को एक ऐसे जीवंत डिजिटल स्पेस में बदल देगा जहाँ आप अपनी बीते कल की यादों में खो सकेंगे और अपनी जीवन-यात्रा को एक नए नज़रिए से देख पाएंगे।

गूगल फोटोज और गूगल वन की वाइस प्रेसिडेंट, शिम्रित बेन-यैर के अनुसार, “गूगल फोटोज लोगों की यादों का एक सुरक्षित ठिकाना है, जो उन्हें सहेजने और जीवंत बनाने में मदद करता है। हमें इसे सैमसंग टीवी पर लाने की बेहद खुशी है। यह फीचर लोगों को अपनी पसंदीदा तस्वीरों को बड़े पर्दे पर देखने का एक नया अनुभव देगा और उन्हें अपनी पुरानी यादों से भावनात्मक रूप से जुड़ने का मौका प्रदान करेगा।”



You may also like

Leave a Comment