Thursday, November 20, 2025 |
Home » जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने 400 दिनों में एमजी विंडसर की 50,000 यूनिट्स बेचने की उपलब्धि हासिल की

जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने 400 दिनों में एमजी विंडसर की 50,000 यूनिट्स बेचने की उपलब्धि हासिल की

by Business Remedies
0 comments

जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने 400 दिनों में एमजी विंडसर की 50,000 यूनिट्स बेचने की उपलब्धि हासिल की
गुरुग्राम, 19 नवंबर, 2025: जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने एक साल से कुछ अधिक समय में एमजी विंडसर की 50,000 यूनिट्स बेचने की उपलब्धि हासिल की है। यह कंपनी के लिए एक ऐतिहासिक कामयाबी है। इस कामयाबी के साथ एमजी विंडसर भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार बन गई है, जिसकी रिकॉर्ड समय में 50,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं। इससे इलेक्ट्रिक कार की श्रेणी में कंपनी का नेतृत्व प्रदर्शित होता है।

यह उपलब्धि प्रबुद्ध ग्राहक वर्ग के बीच एमजी विंडसर की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है। ये ग्राहक सस्टेनेबल और अत्याधुनिक मोबिलिटी समाधान चाहते हैं। एमजी विंडसर की बिक्री केवल मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं रही, बल्कि नॉन-मेट्रो शहरों में भी इस कार की मांग लगातार बढ़ती रही है। इससे सस्टेनेबल मोबिलिटी समाधान अपनाने की ओर भारत की दिलचस्पी प्रदर्शित होती है। यह उपलब्धि एमजी विंडसर में इनोवेटिव डिज़ाईन, बेहतर परफॉर्मेंस और स्वामित्व के शानदार अनुभव का प्रमाण है, जो आधुनिक ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप है।

इस अवसर पर अनुराग महरोत्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर, जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने कहा, ‘‘हमने एक सरल व महत्वाकांक्षी मिशन के साथ विंडसर ईवी का लॉन्च किया था। हम एक व्यवहारिक, स्टाईलिश और मूल्य-संचालित मोबिलिटी समाधान पेश करना चाहते थे, ताकि भारत में इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने में तेजी लाई जा सके। विंडसर ईवी की जबरदस्त सफलता और रिकॉर्ड समय में 50,000 यूनिट्स की सेल भारत में हमारे इलेक्ट्रिक वाहनों के सफर में एक ऐतिहासिक क्षण है। इससे प्रदर्शित होता है कि ग्राहक इस परिवर्तन को बड़े उत्साह के साथ स्वीकार कर रहे हैं। हमारी इस उपलब्धि ने हमें ऊर्जा से भर दिया है और नए एनर्जी वाहनों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है। हम हर बार बेहतरीन अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। हम भारत में मोबिलिटी के भविष्य को आकार देने के लिए इस मानक को लगातार बढ़ाते रहेंगे।’’



You may also like

Leave a Comment