New Delhi- WazirX ने WazirX Zero लॉन्च किया, यह एक ऐसा ट्रेडिंग मॉडल है जहां users को अब हर ऑर्डर पर फ़ीस नहीं देनी पड़ेगी। अब users सिर्फ ₹99 प्रति महीने देकर 300 से ज़्यादा tokens में बिना किसी ट्रेडिंग फ़ीस के unlimited trades कर सकते हैं। हर ट्रेड पर लगने वाली फ़ीस पूरी तरह खत्म कर दी गई है।
पूरी इंडस्ट्री में, exchange उतना ही ज़्यादा कमाते हैं जितना ज़्यादा users ट्रेड करते हैं, भले ही users को नुकसान क्यों न हो। फ़ीस ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ बढ़ती है, न कि users के फ़ायदे या नुकसान के आधार पर। इससे एक ऐसा माहौल बन जाता था जहाँ exchange और users अलग-अलग दिशा में खड़े दिखाई देते थे। WazirX Zero इस डायनेमिक को बदलता है। अब इसका फोकस users को एक ऐसा बेहतर ट्रेडिंग अनुभव देना है जिससे वे बिना किसी फ़ीस के दबाव के यह तय कर सकें कि वे कब और कितना ट्रेड करना चाहते हैं।
WazirX के संस्थापक, Nischal Shetty, ने कहा, “इस इंडस्ट्री ने एक ऐसे मॉडल को अपनाया है जहां exchange को हर ट्रेड से फ़ायदा होता है, चाहे user को फ़ायदा हो या नुकसान। WazirX Zero इस रिश्ते को नया रूप देता है। हर ट्रेड पर कोई transaction fee नहीं, कोई मुश्किल नहीं, केवल एक निश्चित शुल्क। हमारा लक्ष्य बहुत साधारण सा है: users के लिए ट्रेडिंग आसान बनाना और उनकी इच्छाओं को पूरा करना। WazirX अब पूरी तरह users के साथ खड़ा है।”
ट्रेडिंग फ़ीस बहुत तेज़ी से बढ़ती है। जो user ₹10,000 को एक महीने में 10 बार खरीदता और बेचता है, उसे इसे हर बार खरीदने और बेचने में 0.5 प्रतिशत फ़ीस का भुगतान करना पड़ता है। ऐसे में, महीने भर की फ़ीस—चाहे फ़ायदा हुआ हो या नुकसान—अक्सर हज़ारों रुपये तक पहुँच जाती है। पूरे साल में, इस पैटर्न से फ़ीस लगभग ₹6,000 पहुंच जाती है। ये user की राशि का लगभग 60 प्रतिशत है जो वह ट्रेड करने के लिए exchange को भुगतान करता है। जो users हर महीने लाखों या करोड़ों में ट्रेड करते हैं, उनके लिए यह असर और भी तेज़ी से बढ़ता है।
इन भारी फ़ीस की वजह से उनका capital कम हो जाता है और इससे उनके लंबे समय का return कम हो जाता है। WazirX Zero में प्रति ट्रेड लगने वाली यह बार-बार की फ़ीस पूरी तरह हटा दी गई है। Users केवल ₹99 में जितना चाहे उतना वॉल्यूम ट्रेड कर सकते हैं।
WazirX Zero सभी users के लिए बना है – चाहे वे अधिक वॉल्यूम वाले ट्रेडर्स हों या retail investors। हमारा लक्ष्य ऐसे फ़ीस मॉडल को पूरी तरह बदलना है जो सालों से ट्रेडर्स को नुकसान पहुंचा रहा है। इस बदलाव से हर ट्रेड पर लगने वाला जुर्माना खत्म होता है, recurring cost खत्म होती है, रुकावटें कम होती हैं, और ऐसे टकराव कम होते हैं जो users को इसमें भाग लेने से रोकते हैं। इससे एक ऐसी ट्रेडिंग जगह बनती है जहां users फ़ीस की मुश्किल या वॉल्यूम के भार की चिंता किए बिना अपने हिसाब से ट्रेड करते हैं।
WazirX Zero ट्रेडिंग के लिए नया मॉडल बनेगा। Zero इस प्लेटफॉर्म पर एक डिफॉल्ट ट्रेडिंग मॉडल बना गया है, जिससे users भारत में बहुत किफायती तरीके से crypto trading कर सकते हैं।




