Home » Vivekananda Global University और Muskan NGO ने संयुक्त रूप से Road Safety Management स्किल एन्हांसमेंट कोर्स का शुभारंभ किया

Vivekananda Global University और Muskan NGO ने संयुक्त रूप से Road Safety Management स्किल एन्हांसमेंट कोर्स का शुभारंभ किया

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर Vivekananda Global University (VJU) ने Muskan Foundation For Road Safety के सहयोग से ‘Road Safety Management Skill एन्हांसमेंट कोर्स’ (नई शिक्षा नीति के अंतर्गत एक क्रेडिट कोर्स) का शुभारंभ किया। यह एक अभिनव पहल है जिसका उद्देश्य सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इस क्षेत्र में कुशल पेशेवर तैयार करना है।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो. एन. डी. माथुर,  एम. आर. बगडय़िा (से.नि. आरएएस), डॉ. मनोज भट्ट (से.नि. आईपीएस),शांतनु भसीन (ट्रस्टी, मुस्कान फाउंडेशन फॉर रोड सेफ्टी), ट्रैफिक पुलिस जयपुर के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
यह कोर्स नई शिक्षा नीति के अंतर्गत एक स्किल एन्हांसमेंट कोर्स के रूप में तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा से संबंधित आवश्यक ज्ञान एवं कौशल प्रदान करना है, ताकि वे जिम्मेदार रोड यूजऱ और रोड सेफ्टी प्रोफेशनल बन सकें।
कोर्स में पाँच प्रमुख मॉड्यूल शामिल हैं — विधिक ढांचा , सडक़ सुरक्षा डेटा विश्लेषण , आपातकालीन प्रतिक्रिया, डिफेंसिव ड्राइविंग  और मोटर वाहन नियमावली।
इस कोर्स में अब तक 188 विद्यार्थी पंजीकृत हो चुके हैं। इसे विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी की डॉ. प्रिया मोदी तथा मुस्कान फाउंडेशन फॉर रोड सेफ्टी की कार्यकारी निदेशक  नेहा खुल्लर और परियोजना अधिकारी श्री समीर नैणावत द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है। इस पहल के माध्यम से विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी का उद्देश्य विद्यार्थियों को सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने और भारतीय सडक़ों पर सुरक्षा की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सशक्त बनाना है।



You may also like

Leave a Comment