Monday, September 29, 2025 |
Home » आज खुलेगा ‘VijayPD Ceutical Limited’ का IPO

आज खुलेगा ‘VijayPD Ceutical Limited’ का IPO

निवेशक 1 अक्टूबर 2025 तक कर सकेंगें कंपनी के IPO में आवेदन

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। मुंबई आधारित ‘विजयपीडी स्यूटिकल लिमिटेड’ बड़े पैमाने पर फार्मास्यूटिकल उत्पादों और कंज्यूमर गुड्स का डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली कंपनी है। कंपनी द्वारा एमआईडीसी – श्रीरामपुर, अहमदनगर, महाराष्ट्र में फार्मास्युटिकल एपीआई/ इंटरमीडिएट्स और केमिकल्स निर्माण संयंत्र के निर्माण और मशीनरी की खरीद के लिए कंपनी की पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं के वित्तपोषण, कंपनी द्वारा लिए गए सभी या कुछ उधारों का पुनर्भुगतान/पूर्व भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। आज खुलकर १ अक्टूबर को बंद होगा कंपनी का आईपीओ।

कारोबारी गतिविधियां: अक्टूबर 1971 में निगमित, विजयपीडी स्यूटिकल लिमिटेड फार्मास्यूटिकल उत्पादों और कंज्यूमर गुड्स उत्पादों का डिस्ट्रीब्यूशन करती है, तथा कई प्रकार की संबंधित सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी प्रतिनिधि, डीलर, एजेंट, स्टॉकिस्ट, आपूर्तिकर्ता, व्यापारी और पैकर के रूप में कार्य करती है। कंपनी दवा और स्वास्थ्य सेवा उद्योगों के साथ-साथ एफएमसीजी बाज़ार को भी सेवाएँ प्रदान करती है और दवाइयाँ (इंजेक्शन, टैबलेट, कैप्सूल, मलहम, सपोसिटरी, नेत्र संबंधी उत्पाद, लिक्विड ओरल प्रोडक्ट) विटामिन, हार्मोन, एंजाइम, स्वास्थ्य टॉनिक, सीरम, डायग्नोस्टिक टेस्ट किट, पर्सनल केयर प्रोडक्ट (साबुन, सैनिटाइजऱ, शिशु देखभाल उत्पाद), आयुर्वेदिक उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन, खाद्य उत्पाद और दंत चिकित्सा उत्पाद जैसे उत्पाद प्रदान करती है।

वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 50.59 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 0.18 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 54.34 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 1.65 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 107.59 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 4.80 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि वर्ष दर वर्ष कंपनी का राजस्व एवं लाभ बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 4.49 फीसदी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की कुल असेट 57.15 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 32.17 करोड़ रुपए, रिजर्व एवं सरप्लस 18.1४ और कुल कर्ज 21.77 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। कंपनी का कर्ज इक्विटी अनुपात 0.68 का है। इस आधार पर कह सकते हैं कि कंपनी पर कर्ज भार अधिक है।

आईपीओ के संबंध में जानकारी: ‘विजयपीडी स्यूटिकल लिमिटेड’ का आईपीओ एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर आज खुलकर 1 अक्टूबर 2025 को बंद होगा। कंपनी द्वारा 10 रुपए फेसवैल्यू के 55,00,000 शेयर 35 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 19.25 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 4000 शेयरों का है और रिटेल निवेशकों 2 लॉट के लिए आवेदन करना होगा। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी स्मार्ट होराइजन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।



You may also like

Leave a Comment