इस साल सितंबर में Unified Payments Interface (UPI) लेनदेन की संख्या सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 19.63 अरब हो गई है। लेनदेन की कुल वैल्यू भी 21 प्रतिशत बढ़कर 24.90 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई है। यह जानकारी National Payments Corporation of India (NPCI) ने बुधवार को दी।
📌 मासिक और दैनिक आंकड़े
-
अगस्त की तुलना में सितंबर में लेनदेन की वैल्यू 24.85 लाख करोड़ से बढ़कर 24.90 लाख करोड़ रुपए हुई।
-
प्रति दिन औसत लेनदेन की वैल्यू 82,991 करोड़ रुपए (अगस्त में 80,177 करोड़)
-
प्रति दिन औसत लेनदेन की संख्या 65.4 करोड़ (अगस्त में 64.5 करोड़)
📌 P2M और P2P लेनदेन में बदलाव
-
Person-to-Merchant (P2M) लेनदेन की लिमिट 10 लाख रुपए (24 घंटे) कर दी गई है।
-
Person-to-Person (P2P) लिमिट 1 लाख रुपए प्रति दिन बरकरार।
-
अब एक लेनदेन में 5 लाख रुपए तक के Credit Card Bill का भुगतान UPI के जरिए संभव, 24 घंटे की सीमा 6 लाख रुपए।
-
Capital Market और Insurance Payments के लिए प्रति लेनदेन सीमा 2 लाख से बढ़कर 5 लाख रुपए, दैनिक सीमा 10 लाख रुपए।
-
Government e-Marketplace (GEM) लेनदेन की सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए।
-
यात्रा बुकिंग, Loan Repayment और EMI Collection के लिए प्रति लेनदेन सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए।
NPCI का उद्देश्य है UPI के जरिए High-Value Transactions को बढ़ावा देना।

“NPCI reports UPI transactions growth in September 2025 with enhanced P2M and other payment limits”
