Friday, February 14, 2025 |
Home » यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को आईबीए बैंकिंग टेक्नॉलॉजी पुरस्कार 2024 के अंतर्गत 20वें संस्करण में अनेक उपलब्धियों से किया गया सम्मानित

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को आईबीए बैंकिंग टेक्नॉलॉजी पुरस्कार 2024 के अंतर्गत 20वें संस्करण में अनेक उपलब्धियों से किया गया सम्मानित

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/बिजनेस रेमेडीज़। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 31 जनवरी, 2025 को मुंबई में आयोजित आईबीए बैंकिंग टेक्नोलॉजी पुरस्कार 2024 के अंतर्गत 20वें संस्करण में बड़े बैंकों की श्रेणी में 6 प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किए हैं। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को बड़े बैंकों (सार्वजनिक और निजी) के लिए निम्नलिखित श्रेणियों में विजेता के रूप में सम्मानित किया गया है।
1. सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी बैंक
2. सर्वश्रेष्ठ तकनीकी प्रतिभा और संगठन.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने निम्नलिखित श्रेणियों में रनर अप पुरस्कार भी जीता है-
1. डिजिटल बिक्री, भुगतान और सहभागिता
2. आईटी जोखिम प्रबंधन
3. फिनटेक और डीपीआई स्वीकृति
4. वित्तीय समावेशन
पुरस्कार का उद्देश्य ग्राहक सुविधा को बढ़ाने और निरंतर सुधार की कार्यप्रणाली को बनाए रखने के लिए बैंक की नवोन्मेषी पद्धतियों को मान्यता देना है। उपलब्धियों ने ग्राहक-केंद्रित और कर्मचारी-सशक्त पहलों के माध्यम से समावेशी, उत्तरदायी और जिम्मेदार बैंकिंग पर केंद्रित नेक्स्ट जनरेशन में डिजिटल रूप से उन्नत बैंक बनने की बैंक की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
बैंक ने उद्योग अग्रणी प्रतिभा पूल बनाने, ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने और अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों और नवीन समाधानों का लाभ लेने पर कार्यनीतिक ध्यान केंद्रित किया है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की डिजिटल परिवर्तन यात्रा तेजी से बढ़ते डिजिटल कारोबार परिदृश्य में अपनी स्थिति को मजबूत करने और एक मजबूत डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने के लिए तैयार है। बैंक अपने डिजिटल विकास को और गतिशील बनाने के लिए सक्रिय रूप से नवोन्मेषी समाधान, फिनटेक के साथ साझेदारी और एआई/एमएल, 5जी और ब्लॉकचेन जैसी उभरती हुई तकनीकोंमें भी अपनी पहुँच बढ़ाने के लिए कार्य कर रहा है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH