Saturday, October 25, 2025 |
Home » The Wealth Company Mutual Fund का रिकॉर्ड डेब्यू – चार एक्टिव NFO से जुटाए लगभग 2000 करोड़ रुपये

The Wealth Company Mutual Fund का रिकॉर्ड डेब्यू – चार एक्टिव NFO से जुटाए लगभग 2000 करोड़ रुपये

नई पीढ़ी की AMCs की अग्रणी सूची में शामिल — जिन्होंने पहली बार में ही एक्टिव फंड से 2000 करोड़ रुपये या उससे अधिक जुटाए

by Business Remedies
0 comments

मुंबई। पैंटोमैथ ग्रुप की इकाई The Wealth Company Mutual Fund ने अपने पहले एक्टिव New Fund Offer के माध्यम से लगभग ₹1,951 करोड़ की राशि जुटाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। सैकड़ों शहरों और कस्बों से आए निवेश (9,000 पिन कोड्स) ने कंपनी के ‘भारत-केंद्रित और समावेशी दृष्टिकोण’ पर निवेशकों के गहरे विश्वास को दर्शाया है।

इस उपलब्धि के साथ, The Wealth Company Mutual Fund वर्ष 2025 में एक साथ चार एक्टिव फंड लॉन्च करने वाला पहला नया mutual fund हाउस बन गया है। इन योजनाओं में शामिल हैं – The Wealth Company Flexi Cap Fund, Ethical Fund, Arbitrage Fund, और Liquid Fund।

संस्थापक, प्रबंध निदेशक एवं CEO Madhu Lunawat के नेतृत्व में The Wealth Company भारत की पहली महिला-स्थापित AMC बन चुकी है। यह कंपनी ONDC प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए NFO लॉन्च करने वाली भारत की पहली AMC भी है, जिसने विशेष रूप से Tier-2 और Tier-3 शहरों के निवेशकों को केंद्र में रखा है।

Value Research के आंकड़ों के अनुसार, 2021 से अब तक केवल चार AMCs ऐसी रही हैं जिन्होंने अपनी शुरुआत के वर्ष में एक्टिव फंड से लगभग 2000 करोड़ रुपये या उससे अधिक जुटाए हैं। अब The Wealth Company Mutual Fund भी इस सूची में शामिल हो गई है — जिससे यह 2025 में इस स्तर तक पहुंचने वाली दूसरी AMC बन गई है। यह उपलब्धि निवेशकों और वितरकों के भरोसे तथा ब्रांड के समावेशी दृष्टिकोण को और मजबूत करती है।

निवेशकों के भरोसे पर बोलते हुए – Madhu Lunawat, संस्थापक, MD एवं CEO, The Wealth Company Mutual Fund ने कहा, “जब असली भारत आप पर भरोसा करता है, तो समझिए कि आप सही राह पर हैं। हमारे पहले ही प्रयास में मेट्रो से लेकर Tier-2/Tier-3 शहरों तक फैले निवेशकों की भागीदारी से चार एक्टिव फंड्स में 2000 करोड़ रुपये जुटाना, हमारे निवेशकों, वितरकों और साझेदारों के भरोसे का प्रमाण है – जो हमारे ‘Wealth Creation को लोकतांत्रिक बनाने’ के दृष्टिकोण को साझा करते हैं। विशेष रूप से, Flexi Cap Fund में B-30 शहरों से लगभग 50% निवेश प्राप्त हुआ है, जो छोटे शहरों की बढ़ती निवेश क्षमता और नए भारत की आर्थिक चेतना को दर्शाता है। इस सफलता के लिए हम अपने सभी वितरकों और साझेदारों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।”

Debashish Mohanti, Chief Strategy Officer, The Wealth Company Mutual Fund ने कहा, “हमारी शुरुआत केवल पैमाने की नहीं, बल्कि भरोसे और सार्थकता की पहचान है। हमने शुरू से ही खुद को एक ‘Distributor-First’ और ‘भारत-केंद्रित’ AMC के रूप में स्थापित किया है, जो दिखावे के बजाय वास्तविक वित्तीय भागीदारी और समावेशी निवेश संस्कृति पर ध्यान देती है। यह सफलता हमारे लिए अंत नहीं, बल्कि एक स्थायी wealth-creation ecosystem की शुरुआत है, जिसे भारत के बढ़ते आर्थिक आत्मविश्वास से निरंतर बल मिलेगा।”

AMFI के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2025 में जब पूरी mutual fund इंडस्ट्री में equity inflow में 9% की गिरावट दर्ज की गई, तब भी The Wealth Company Mutual Fund ने मजबूत निवेश प्रवाह बनाए रखा – जो इसकी निवेशक-केंद्रित रणनीति और मज़बूत ब्रांड विश्वसनीयता को रेखांकित करता है।



You may also like

Leave a Comment