Business Remedies/New Delhi।Tata Motors ने आगामी आम बजट में शुरुआती स्तर के electric vehicles (EV) के लिए विशेष प्रोत्साहन और ‘PM E-Drive’ योजना के तहत commercial operations में इस्तेमाल होने वाली electric cars को सहायता देने की मांग की है। Tata Motors Passenger Vehicles के Managing Director एवं CEO Shailesh Chandra ने कहा कि GST reforms, repo rate में कटौती और tax structure में बदलाव जैसे सरकारी हस्तक्षेपों ने passenger vehicle industry में मांग को दोबारा बढ़ाया है, लेकिन शुरुआती स्तर के electric vehicles अब भी बिक्री के स्तर पर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “मैं passenger vehicle और electric vehicle industry को फिर से गति देने के लिए सरकार की सराहना करता हूं। बजट में दो बातों पर विचार किया जा सकता है। पहला, electric vehicles के शुरुआती segment पर काफी दबाव है और दूसरा यह कि क्या सरकार इस segment के लिए कुछ incentives देने पर विचार कर सकती है।”
Shailesh Chandra ने बताया कि Goods and Services Tax (GST) reforms के बाद petrol cars की कीमतों में कमी आई है, जिससे entry-level electric vehicles पर competitive pressure और बढ़ गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने पिछले वर्ष GST 2.0 और repo rate में कटौती जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए, जिससे overall passenger vehicle industry की demand में बढ़ोतरी हुई है। विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि commercial segment में उपयोग होने वाले EVs कुल passenger vehicle sales का केवल 7 प्रतिशत हैं, लेकिन total passenger kilometres में उनका योगदान लगभग 33 से 35 प्रतिशत है।




