Tuesday, December 3, 2024 |
Home » Tata Aia ने Bima के बारे में जागरूकता बढ़ाने व पूरे पश्चिम बंगाल में विस्तार के लिए प्रयास तेज किए

Tata Aia ने Bima के बारे में जागरूकता बढ़ाने व पूरे पश्चिम बंगाल में विस्तार के लिए प्रयास तेज किए

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल की सबसे बड़ी Bima Company, Tata Aia Life Insurance कंपनी लिमिटेड (Tata Aia) ने क्षेत्र में चारों ओर बीमा के प्रसार के लिए कई अलग-अलग पहलों का आयोजन करके बीमा के बारे में जागरूकता बढ़ाई है। आईआरडीएआई के ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ विजन का समर्थन करते हुए Tata Aia ने पूरे क्षेत्र में कई पहलों का आयोजन किया है। ऑन-ग्राउंड कैम्पेन बीमारथ, कंपनी ब्रांचेस में चलाया गया उपभोक्ता जुड़ाव कार्यक्रम मासिक बीमा दिवस और स्थानीय विषयों और प्रभावों को लेकर बनाए गए सोशल मीडिया कैम्पेन Tata Aia ने चलाए।
बीमारथ – ऑन-ग्राउंड पहल : कोलकाता महानगरीय क्षेत्र और दक्षिण और उत्तर बंगाल के 12 जिलों में बीमा के बारे में जागरूकता को बढ़ाने के लिए टाटा एआईए ने बीमारथ कैम्पेन चलाया। पूरे क्षेत्र में चलाए गए इस कैम्पेन में युवा प्रोफेशनल, गृहिणियों, उद्यमियों और एमएसएमई आदि कई अलग-अलग उपभोक्ता वर्गों को शामिल किया गया। इसमें एक विशेष ब्रांडेड मोबाईल वैन है, जिसमें एक बड़ी एलईडी स्क्रीन है, इस स्क्रीन पर बीमा जागरूकता के वीडियो दिखाए जाते हैं। यह वैन पूरे क्षेत्र में यात्रा करती है। टाटा एआईए के कर्मचारी, सलाहकार और वालंटियर भी स्थानीय लोगों को जमा करके, शिक्षा सत्र चलाते हैं, इनमें हर व्यक्ति को बीमा के बारे में जानकारी दी है, स्थानीय भाषा में छपे हुए इन्फॉर्मेशनल लीफलेट भी बांटे जाते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बीमा के बारे में जान सकें।
बीमारथ में टाटा एआईए ने प्रशिक्षित मेडिकल प्रोफेशनल्स की निगरानी के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया था। इन स्वास्थ्य शिविरों में स्थानीय लोगों को उनकी प्राथमिक स्वास्थ्य स्थितियों का पता चला, साथ ही रक्तचाप, बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) आदि कुछ महत्वपूर्ण स्वास्थ्य इंडिकेटर के बारे में भी जानकारी मिली। 3000 से ज्यादा लोगों ने टाटा एआईए द्वारा आयोजित इन शिविरों में हिस्सा लिया था। कोलकाता महानगरीय क्षेत्र में बीमारथ की शुरूआत नवंबर के तीसरे हफ्ते में हुई, दिसंबर के पहले हफ्ते तक यह पहल चलाई जाएगी। शहर भर के सभी मशहूर स्थानों को इसमें शामिल किया गया है। इस कैम्पेन ने 10,000 से ज्यादा शहरवासियों की मदद की है। कोलकाता के साथ-साथ, पुरुलिया, सूरी (बीरभूम), कटवा (पुरबा बर्धमान), रानाघाट (नदिया), बेरहामपुर (मुर्शिदाबाद), मालदा, बालुरघाट (दक्षिण दिनाजपुर), रायगंज (उत्तर दिनाजपुर), जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर, कूच बिहार और दार्जीलिंग आदि कई जिलों में दिसंबर महीने में बीमारथ ले जाया जाएगा।
मासिक बीमा दिवस : मासिक बीमा दिवस कैम्पेन में टाटा एआईए वित्तीय सुरक्षा के लिए भी कैम्पेन चला रहा है। जीवन बीमा उद्योग द्वारा हर महीने का दूसरा गुरुवार मासिक बीमा दिवस के रूप में मनाया जाता है। जीवन बीमा के महत्व के बारे में उपभोक्ताओं और सहयोगियों को सूचित करने के लिए टाटा एआईए और पूरे राज्य में अन्य जीवन बीमा कंपनियों की शाखाओं में जीवन बीमा जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
सोशल मीडिया कैम्पेन : टाटा एआईए ने पश्चिम बंगाल के लोगों को जीवन बीमा के लाभों और समाधानों के बारे में जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया का व्यापक रूप से उपयोग किया है। इंस्टाग्राम पर, कंपनी ने एक प्रभावशाली कार्यक्रम शुरू किया है, जो जीवन बीमा सुरक्षा के महत्व पर जोर देता है, इसके जरिए राज्य के युवा सोशल मीडिया यूजर्स के साथ जुडऩे में कंपनी को सफलता मिली है।
टाटा एआईए के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर गिरीश कालरा ने कहा कि टाटा एआईए में, हम आईआरडीएआई के ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ विजन के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे प्रमुख ऑन-ग्राउंड एक्टिवेशन प्रोग्राम बीमारथ कैम्पेन ने पश्चिम बंगाल के 19 जिलों में जाकर, 20,000 से ज्यादा उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाई है। स्थानीय विषयों को लेकर चलाए गए सोशल मीडिया कैम्पेन के जरिए जागरूकता फैलाई है। वित्त वर्ष 25 में 30 लाख से अधिक यूर्स को जो है। हम जीवन बीमा के बारे में जागरूकता फैलाने और पश्चिम बंगाल के लोगों के वित्तीय भविष्य की रक्षा करने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।
जागरूकता और विस्तार से भर्ती और बिक्री में हुई वृद्धि : इन पहलों के साथ, टाटा एआईए ने राज्य में अपनी वितरण पहुंच को बढ़ाने के लिए कदम उठाए हैं। पिछले कुछ महीनों में, कंपनी ने पूरे राज्य में बीमा जागरूकता और विस्तार एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए 3,000 से अधिक लोगों की भर्ती की है।

 

 



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH