Home » Stock market holiday today: इलेक्शन के चलते स्टॉक मार्केट में कारोबार बंद, कमोडिटी सेगमेंट में ऐसा रहेगा हाल

Stock market holiday today: इलेक्शन के चलते स्टॉक मार्केट में कारोबार बंद, कमोडिटी सेगमेंट में ऐसा रहेगा हाल

स्टॉक मार्केट में आज 20 नवंबर को कारोबार नहीं होगा। इसकी वजह ये है कि आज महाराष्ट्र की अगली विधानसभा के लिए मतदान होने हैं। इस वजह से इक्विटी मार्केट में कारोबार बंद रहेगा। वहीं दूसरी तरफ कमोडिटी मार्केट में सिर्फ मॉर्निंग सेशन ही बंद रहेगा और इवनिंग सेशन यानी शाम 5 बजे से रात 11:30/11:55 तक कारोबार होगा

by Business Remedies
0 comments

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के कारण बुधवार, 20 नवंबर यानी आज भारतीय शेयर बाजार कारोबार के लिए बंद रहेंगे. भारत निर्वाचन आयोग (EC) ने 15 अक्टूबर, 2024 को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की. चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए एक ही चरण में चुनाव होगा, जिसमें 4,136 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

वहीं वोटों की गिनती 23 नवंबर 2024 को की जाएगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई में बुधवार को स्टॉक, डेरिवेटिव और प्रतिभूति लेडिंग और बोरोइंग (एसएलबी) सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग या सेटलमेंट नहीं होगा. शेयर बाजार की अगली छुट्टी क्रिसमस, 25 दिसंबर, 2024 को होगी, जो इस साल का भारत में आखिरी मार्केट हॉलिडे होगा.

शेयर बाजार के ट्रेडिंग ऑवर्स

घरेलू शेयर बाजार सोमवार से लेकर शुक्रवार तक खुलता है. शेयर बाजार में ट्रेडिंग सुबह 9 बजकर 15 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 30 मिनट तक होती है.रेगुलर कारोबारी दिनों में सुबह 9 बजे से लेकर 9 बजकर 15 मिनट तक प्री-ओपन सेशन भी होता है. शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद होता है.

क्या कमोडिटी मार्केट खुला रहेगा?

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) सुबह के सेशन के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कारोबार के लिए बंद रहेगा. शाम के ट्रेडिंग सेशन 5 बजे से रात 11:55 बजे तक (चयनित एग्री कमोडिटी के लिए रात 9 बजे तक) कारोबार के लिए खुला रहेगा. दूसरी ओर, भारत का सबसे बड़ा एग्री कमोडिटी एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) बंद रहेगा. बुधवार को समाप्त होने वाले अनुबंधों को पिछले कारोबारी दिन, मंगलवार, 19 नवंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.

मंगलवार को कैसा रहा था शेयर बाजार

मंगलवार को शेयर बाजार लगातार 7 कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 239.37 अंकों की तेजी के साथ 77,578.38 अंकों तक बंद हुआ. खास बात तो ये है कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई में 1000 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली और 78,451.65 अंकों के साथ दिन की ऊंचाई तक भी पहुंच गया था. उससे पहले 7 कारोबारी दिनों में सेंसेक्स में 3 हजार से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी थी.

वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी करीब 65 अंकों की तेजी के साथ 23,518.50 अंकों पर बंद हुआ. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी में 300 से ज्यादा अंकों का इजाफा देखने को मिला था और 23,780.65 अंकों के दिन के हाई पर पहुंच गई थी. वैसे उससे पहले 7 कारोबारी दिनों में 1000 से ज्यादा अंकों की गिरावट आ चुकी थी.



You may also like

Leave a Comment