Home » वर्ष 2025 में भारत से वाहन निर्यात 24 प्रतिशत बढ़ा

वर्ष 2025 में भारत से वाहन निर्यात 24 प्रतिशत बढ़ा

by Business Remedies
0 comments

Business Remedies/New Delhi।वाहन विनिर्माताओं के संगठन Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM) के ताजा आंकड़ों के अनुसार विदेशी बाजारों में cars, two-wheelers और commercial vehicles की मजबूत मांग के कारण वर्ष 2025 में भारत से वाहन निर्यात 24 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले साल भारत से कुल निर्यात 24.1 प्रतिशत बढ़कर 63,25,211 units हो गया, जबकि वर्ष 2024 में यह 50,98,474 units था। इस दौरान passenger vehicles का निर्यात 16 प्रतिशत बढ़कर 8,63,233 units रहा, जो वर्ष 2024 में 7,43,979 units था। utility vehicles का निर्यात सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 4,27,219 units हो गया। वहीं passenger cars का निर्यात तीन प्रतिशत बढ़कर 4,25,396 units दर्ज किया गया।

SIAM ने कहा कि West Asia, Africa और Latin America सहित अधिकांश global markets में मांग स्थिर बनी हुई है। Maruti Suzuki वर्ष 2025 में 3.95 लाख units का निर्यात करके इस segment में सबसे आगे रही। Two-wheelers का निर्यात 24 प्रतिशत बढ़कर 49,39,706 units हो गया, जो वर्ष 2024 में 39,77,162 units था। इस दौरान motorcycles का निर्यात 27 प्रतिशत और scooters का निर्यात आठ प्रतिशत बढ़ा। इसी तरह three-wheelers का निर्यात 43 प्रतिशत और commercial vehicles का निर्यात 27 प्रतिशत बढ़ा, जो भारतीय automobile industry की global markets में बढ़ती मजबूती को दर्शाता है।



You may also like

Leave a Comment