Business Remedies/नई दिल्ली। रियल एस्टेट कंपनी Signature Global ने रविवार को बताया कि घरों की मांग के लिए प्रमुख त्योहारी सत्र होने के बावजूद December तिमाही में उसकी sales booking 27 प्रतिशत घटकर 2,020 करोड़ रुपये रह गई।
Gurugram स्थित Signature Global ने पिछले साल की समान अवधि में 2,770 करोड़ रुपये की properties बेची थीं। Signature Global ने share market को बताया कि चालू financial year की October–December तिमाही में उसने 408 units बेची थीं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1,518 units की बिक्री हुई थी।
आमतौर पर real estate developers त्योहारी मांग के कारण October–December की अवधि में बेहतर बिक्री दर्ज करते हैं। Signature Global ने तीसरी तिमाही के दौरान sales booking में आई इस गिरावट का कोई विशेष कारण नहीं बताया।
चालू financial year के पहले नौ महीनों (April–December) के दौरान Signature Global की sales booking सालाना आधार पर 23 प्रतिशत घटकर 6,680 करोड़ रुपये रही। इस दौरान कंपनी ने 1,746 units बेचीं।
Signature Global के Chairman Pradeep Kumar Aggarwal ने कहा,
“हमने financial year 2025–26 के पहले नौ महीनों में healthy performance किया है।”
उन्होंने बताया कि Dwarka Expressway पर ‘DXP Estate’ में शुरू किए गए premium project ‘Sarvam’ को ग्राहकों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है।

