बिजऩेस रेमेडीज/रासभारत के अग्रणी सीमेंट उत्पादकों में से एक Shree Cement ने स्थानीय समुदायों को समर्थन प्रदान करने और जल की उपलब्धता में सुधार लाने के लिए राजस्थान की रास युनिट में एक महत्वपूर्ण जल संरक्षण पहल को अंजाम दिया है।
इस CSR पहल के तहत छह जल निकायों को साफ कर गहरा किया गया। इस तरह जल संग्रहण क्षमता को तकरीबन 3.15 करोड़ लीटर तक बढ़ाया गया है। क्षमता बढऩे से जल निकाय किसानों एवं स्थानीय निवासियों की जरूरतों को पूरा कर सकेंगे, साथ ही भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने और जल जीवन के लिए स्वस्थ पारस्थितिक तंत्र के निर्माण भी योगदान देंगे। इन प्राकृतिक जल संसाधनों में सुधार लाने के अलावा Shree Cement ने रास में ही आस-पास के पांच स्कूलों में रूफटॉप रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम इंस्टॉल किया है। इनमें से हर सिस्टम 1 लाख लीटर तक बारिश के पानी को संचित कर सकता है, इस तरह स्कूलों में कुल 5 लाख लीटर पानी का संग्रहण हो सकेगा। इस पानी का उपयोग सेनिटेशन एवं रोजमर्रा की जरूरतों के लिए किया जाएगा, जिससे छात्रों के लिए अधिक स्वच्छ एवं स्थायी वातावरण का निर्माण होगा।
इस मौके पर सतीश महेश्वरी चीफ मैनुफैक्चरिंग ऑफिसर, Shree Cement ने कहा, कि जल किसी भी समुदाय के लिए सबसे बुनियादी जरूरतों में से एक है। इस सीएसआर पहल के माध्यम से हमने न सिर्फ जल की उपलब्धता को बढ़ाया है, बल्कि रास के लोगों के लिए दीर्घकालिक प्रत्यास्थता को भी सुनिश्चित किया है। हमारा उद्देश्य ऐसे स्थायी समाधानों का निर्माण करना है जो पर्यावरण एवं समुदाय दोनों को लाभान्वित कर सके।’ यह पहल सूखे सीजन से निपटने और स्थानीय जल संसाधनों में जल संरक्षण को बढ़ावा देने में कारगर होगी। इस परियोजना के लिए रास ब्लॉक प्रशासन एवं स्थानीय पंचायत ने पूरा सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने अतिक्रमण को हटाकर परियोजना के सुगम संचालन को सुनिश्चित किया। ये प्रयास समुदाय के विकास तथा व्यवहारिक एवं दीर्घकालिक समाधानों के जरिए पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की श्री सीमेंट की प्रतिबद्धता दर्शाते हैं।




