Friday, January 24, 2025 |
Home » ‘SERVICE CARE LIMITED.’ को बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से मिला 11.80 करोड रुपए का ऑर्डर

‘SERVICE CARE LIMITED.’ को बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से मिला 11.80 करोड रुपए का ऑर्डर

by Business Remedies
0 comments
SERVICE CARE LIMITED.

जयपुर। बेंगलुरु आधारित कंपनी SERVICE CARE LIMITED. सभी कारोबारी क्षेत्रों में वर्क स्पेस और वर्क फोर्स एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज देने का काम करती है। कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि कंपनी को बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से 11.80 करोड रुपए का ऑर्डर मिला है। ऑर्डर के तहत कंपनी को 2.5 वर्ष के लिए वर्कफोर्स एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस प्रदान करनी होगी।

कंपनी की कारोबारी गतिविधियां: सर्विस केयर लिमिटेड सभी कारोबारी क्षेत्रों में वर्क स्पेस और वर्क फोर्स एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज देने का काम करती है। वर्ष 2011 में कंपनी का निगमन हुआ था। कंपनी वर्कस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज सुविधा प्रबंधन के लिए पेशेवर सेवाएं प्रदान करती है, जबकि वर्कफोर्स एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस सेगमेंट के तहत कंपनी एंड-टू-एंड एचआरएमएस और एचआरओएस सेवाएं प्रदान करती है, जो जटिल एचआर चुनौतियों को हल करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं। सर्विस केयर लिमिटेड का कुल अनुभव और बाजार में उपस्थिति 23 वर्षों से अधिक है। कंपनी ने देश भर में अपने ग्राहकों और भागीदारों के साथ अपनी साख स्थापित की है। वर्तमान में कंपनी के पास 5,800 से अधिक सहयोगियों (संविदा कर्मचारियों सहित) की एक टीम है। सर्विस केयर वर्तमान में इंजीनियरिंग, शिक्षा, विनिर्माण, बुनियादी ढांचे, सरकार और बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल, स्टाफिंग और भर्ती, खाद्य, एफएमसीजी वर्टिकल इत्यादि जैसे विभिन्न क्षेत्रों के ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रही है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH