Home » रैपिडो और राजस्थान चुनाव आयोग की पहल

रैपिडो और राजस्थान चुनाव आयोग की पहल

लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान 19 और 26 अप्रैल को रैपिडो की ‘सवारी जि़म्मेदारी की’ राजस्थान के विभिन्न शहरों में मुफ्त राईड उपलब्ध कराएगी

by Business Remedies
0 comment

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। देश के लोकतांत्रिक ढांचे को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता के साथ भारत के प्रमुख कम्यूट ऐप रैपिडो ने राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए ‘सवारी जिम्मेदारी की’ पहल को लॉन्च किया है। राजस्थान राज्य चुनाव आयोग के सहयोग से रैपिडो भारतीय आम चुनाव 2024 के दौरान नागरिक भागीदारी में भूमिका निभाने जा रही है। अपनी इस ऐतिहासिक पहल के तहत रैपिडो राजस्थान के मुख्य शहरों जैसे जयपुर, बीकानेर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर और अजमेर में मतदाताओं को मुफ्त बाईक टैक्सी राईड उपलब्ध कराएगी।
नागरिकों के मतदान के अधिकार को बढ़ावा देना तथा चुनाव प्रक्रिया को अधिक समावेशी बनाना इस पहल का मुख्य उद्द्देश्य है। ये प्रयास रैपिडो के राष्ट्रव्यापी अभियान के अनुरूप हैं, जिसके तहत 100 से अधिक शहरों में चुनाव के दिन मुफ्त राईड उपलब्ध कराने के लिए 10 लाख से अधिक कैप्टन्स को लगाया गया है।
राजस्थान राज्य चुनाव आयोग के साथ रैपिडो की साझेदारी ऐसा ब्राण्ड बनने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है जो बेहतर समाज के निर्माण में सकारात्मक योगदान दे सके।
रैपिडो के सह-संस्थापक पवन गुंटुपल्ली ने कहा कि हम इस पहल के द्वारा सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जयपुर, बीकानेर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर और अजमेर में हर मतदाता भारतीय आम चुनाव 2024 के दौरान अपने मतदान के कर्तव्य को सफलतापूर्वक निभाएं। ये मुफ्त राईड्स उपलब्ध कराकर हम लोकतंत्र को बढ़ावा दे रहे हैं। राजस्थान में हमारे रैपिडो कैप्टन सिर्फ ड्राइवर से अधिक हैं, वे नागरिक भागीदारी के दूत हैं, जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की चुनावी प्रणाली में में अधिक से अधिक मतदान के सक्षम बनाने में योगदान दे रहे हैं।
राजस्थान राज्य चुनाव आयोग के साथ रैपिडो की साझेदारी ऐसा ब्राण्ड बनने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है जो बेहतर समाज के निर्माण के लिए प्रयासरत है। इस तरह की पहलों के माध्यम से रैपिडो देश भर के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत है। यह पहल राजस्थान में मतदाताओं को सशक्त बनाने और उन्हें अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करने के लिए सक्षम बनाने की रैपिडो की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH