297

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। श्री श्याम संकीर्तन में कोलकत्ता के मशहूर भजन गायक संजय मित्तल का रामाज रिसोर्ट एंड कुर्तिज के ऑनर मोहित टेलर और जय टेलर ने दुप्पटा और भगवान श्रीराम की हाथ की कड़ाई से बनी हुई प्रतिमा भेंट की। इस अवसर पर काले हनुमान से गोपाल दास महाराज, ज्योत सेवा पंकज महाराज, गोपाल सैन एंड पार्टी, सुनील, दीपू, अरुण, ललित, चीनू टेलर आदि मौजूद रहे।




