दुनिया के दिग्गज निवेशक Mark Mobius ने प्रधानमंत्री Narendra Modi को उनके 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे Indian Economy के लिए एक अद्भुत वरदान रहे हैं।
मोबियस ने PM Modi के नेतृत्व में भारत में high economic growth, vibrant stock market और economy digitization को गति देने का श्रेय दिया। उन्होंने कहा, “मुझे इस बात से कोई आश्चर्य नहीं कि भारत दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो रहा है। 140 करोड़ की आबादी अब ग्लोबल मैप पर अपना उचित स्थान पुनः प्राप्त करने के लिए उत्सुक है।”
प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन पूरे देश में उत्सव और विभिन्न health, welfare, और development programs की शुरुआत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने मध्य प्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव में PM Mitra Park की आधारशिला रखी और महिलाओं, बच्चों एवं किशोरों के लिए स्वास्थ्य और पोषण सेवाओं को मजबूत करने वाले दो प्रमुख राष्ट्रीय पहल – ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar‘ और Eighth National Nutrition Month का शुभारंभ किया।
