Home » PW के CA वाला के 13 छात्रों ने CA इंटरमीडिएट जनवरी 2025 परिणामों में All India Rank हासिल किए

PW के CA वाला के 13 छात्रों ने CA इंटरमीडिएट जनवरी 2025 परिणामों में All India Rank हासिल किए

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/नई दिल्ली  CA इंटरमीडिएट जनवरी 2025 के परिणामों में शिक्षा कंपनी,  Physics wallah के सीए वर्टिकल, सीए वाला ने 13 में से 50 ऑल इंडिया रैंक (AIR) हासिल किए हैं। इनमें से सात छात्र ऐसे हैं जिन्होंने सीए वाला के ही साथ तैयारी करके दिसंबर 2023 अटेम्प्ट में सीए फाउंडेशन लेवल उत्तीर्ण किया था। टीम ने पिछले एक वर्ष में इन छात्रों का सीए इंटरमीडिएट लेवल में ट्रांज़िशन के दौरान मार्गदर्शन किया। इनमें से अधिकांश छात्र सीए वाला के “उदेश रेगुलर” बैचों का हिस्सा थे। इसके अतिरिक्त, सीए वाला ने सीए फाउंडेशन जनवरी 2025 के परिणामों में भी शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें तीन छात्रों ने 350+ अंक प्राप्त किए हैं, जिसमें सर्वाधिक अंक 358 है।
Physics wallah (PW) के संस्थापक और सीईओ, अलख पांडेय ने परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए कहा कि सभी छात्रों को हार्दिक बधाई! हम हमेशा यह प्रयास करते हैं कि परीक्षा की तैयारी से एक कदम आगे बढक़र एक संरचित मार्गदर्शन प्रदान करें, जिससे छात्रों को लॉन्ग-टर्म जर्नी के लिए सही आधार मिल सके। प्रोफेशनल कोर्सेस में सफलता केवल परीक्षा पास करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मजबूत कॉन्सेप्ट्स विकसित करने और हर चरण पर सही नेतृत्व प्राप्त करने से जुड़ी होती है। हम आगे भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अधिक से अधिक छात्रों को उनकी शैक्षणिक यात्रा में सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। सीए वाला, जिसे अक्टूबर 2022 में लॉन्च किया गया था, ने पिछले दो वर्षों में सीए परीक्षाओं के विभिन्न स्तरों पर लगातार रैंक और परिणाम दिए हैं, जिसमें सीए इंटरमीडिएट मई 2024 परीक्षा में एआईआर-1 भी शामिल है, जो ऑनलाइन लर्निंग का परिणाम है।

 



You may also like

Leave a Comment