Monday, September 29, 2025 |
Home » निवेशको के लिए आज खुलेगा ‘Om Freight Forwarders Limited’ का IPO

निवेशको के लिए आज खुलेगा ‘Om Freight Forwarders Limited’ का IPO

3 अक्टूबर 2025 को बंद होगा कंपनी का IPO

by Business Remedies
0 comments
Om Freight Forwarders Limited

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। मुंबई आधारित ‘ओम फ्रेट फ़ॉरवर्डर्स लिमिटेड’ इंटरनेशनल फ्रेट फोरवर्डिंग, कस्टम क्लीयरेंस, व्हीसल एजेंसी, ट्रांसपोर्टेशन, वेयरहाउसिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करने वाली प्रमुख 3पीएल लॉजिस्टिक्स कंपनी है। कंपनी द्वारा वाणिज्यिक वाहनों और भारी उपकरणों के अधिग्रहण से संबंधित कंपनी की पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं के वित्तपोषण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु बीएसई और एनएसई मैनबोर्ड पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर ३ अक्टूबर को होगा बंद।

कारोबारी गतिविधियां: जून 1995 में स्थापित, ओम फ्रेट फ़ॉरवर्डर्स लिमिटेड मुंबई आधारित 3पीएल लॉजिस्टिक्स कंपनी है। चार दशकों से अधिक की विशेषज्ञता के साथ, कंपनी पाँच महाद्वीपों में 700 से अधिक स्थानों पर सेवाएँ प्रदान कर रही है।

वित्तीय प्रदर्शन: कंसोलिडेटेड बैलेंस शीट के अनुसार वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 471.13 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 27.15 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 410.50 करोड़ रुपए का राजस्व और 10.34 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 490.13 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 21.99 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 4.49 फीसदी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की कुल असेट 312.02 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 173.47 करोड़ रुपए और कुल कर्ज 26.95 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। कंपनी का कर्ज इक्विटी अनुपात 0.17 का है। इस आधार पर कह सकते हैं कि कंपनी पर कर्ज ना के बराबर है।

आईपीओ के संबंध में जानकारी: ‘ओम फ्रेट फ़ॉरवर्डर्स लिमिटेड’ का आईपीओ बीएसई और एनएसई मैनबोर्ड पर आज खुलकर 3 अक्टूबर 2025 को बंद होगा। कंपनी द्वारा बुक बिल्ट इश्यू प्रणाली से 10 रुपए फेसवैल्यू के 90,60,074 शेयर 128 से 135 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 122.31 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। इनमें से 72,50,000 शेयरों की बिक्री शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल के माध्यम से करके 97.88 करोड़ रुपए हासिल किए जाएंगे। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी स्मार्ट होराइजन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।



You may also like

Leave a Comment