Friday, December 12, 2025 |
Home » Muthoot Finance ने ‘मुथूट शिक्षा ज्योति’ पहल की शुरुआत; उत्तर, पूर्व और पश्चिम भारत के 75 सरकारी स्कूलों में पहुँची डिजिटल शिक्षा

Muthoot Finance ने ‘मुथूट शिक्षा ज्योति’ पहल की शुरुआत; उत्तर, पूर्व और पश्चिम भारत के 75 सरकारी स्कूलों में पहुँची डिजिटल शिक्षा

by Business Remedies
0 comments

नई दिल्ली, 11 दिसंबर 2025: भारत की सबसे बड़ी Gold-Loan NBFC Muthoot Finance ने अपनी प्रमुख नई CSR पहल ‘Muthoot Shiksha Jyoti’ का शुभारंभ किया है। इस पहल के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में डिजिटल बुनियादी ढाँचा स्थापित कर Smart और तकनीक-संचालित शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। परियोजना के प्रथम चरण में देश के विभिन्न राज्यों के सरकारी Upper Primary, High Schools और Intermediate Schools में 65-inch स्क्रीन वाले 75 Smart Interactive Panels स्थापित किए गए हैं।

यह कार्यक्रम Paul George Global School, Alaknanda, New Delhi में आयोजित किया गया। पहल से Delhi, Haryana, Uttar Pradesh, Ludhiana (Punjab), Odisha, Mumbai, Gujarat, Rajasthan, Pune, Kolkata, Siliguri, Raipur और Guwahati के सरकारी स्कूलों को सीधा लाभ मिलेगा।

लॉन्च कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में Delhi विधानसभा के माननीय अध्यक्ष Shri Vijeyendra Gupta, Greater Kailash (GK) निर्वाचन क्षेत्र के विधायक Shrimati Shikha Roy, तथा Muthoot Finance के वरिष्ठ नेतृत्व—संयुक्त प्रबंध निदेशक Shri Alexander George Muthoot और उप प्रबंध निदेशक Shri George M. George—उपस्थित रहे।

संयुक्त प्रबंध निदेशक, Muthoot FinanceShri Alexander George Muthoot ने कहा: “शिक्षा हमारे CSR का मूल आधार है और यह हमारे कुल CSR व्यय का लगभग 75 percent हिस्सा है। ‘Muthoot Shiksha Jyoti’ के माध्यम से हम सरकारी स्कूलों में डिजिटल बुनियादी ढाँचे को मजबूत कर रहे हैं, ताकि विभिन्न क्षेत्रों के छात्रों को तकनीक-संचालित शिक्षा की समान और बेहतर पहुँच प्रदान की जा सके।”

उप प्रबंध निदेशक, Muthoot FinanceShri George M. George ने कहा: “हमारा CSR दृष्टिकोण जमीनी स्तर पर दीर्घकालिक प्रभाव लाने पर केंद्रित है। ‘Muthoot Shiksha Jyoti’ पहल के माध्यम से हम Digital शिक्षण उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कर शिक्षा के वास्तविक बुनियादी ढाँचे की खाई को कम कर रहे हैं। यह पहल Teachers और Students—दोनों—के सीखने की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाएगी।”

इस पहल के तहत लगाए गए Smart Interactive Panels:

  • कक्षा में छात्रों की सहभागिता बढ़ाएँगे
  • Digital शिक्षण को सुलभ और सरल बनाएँगे
  • सरकारी स्कूलों में Digital अंतर (Digital Divide) को कम करेंगे

Muthoot Finance इस पहल के परिणामों और जमीनी प्रभाव का गहन मूल्यांकन करेगा। प्राप्त अनुभवों और क्षेत्रीय आवश्यकताओं के आधार पर, अगले चरणों में इस कार्यक्रम का विस्तार और अधिक स्थानों पर किया जाएगा।



You may also like

Leave a Comment