Business Remedies/मुंबई/IANS सरकारी Telecom Company MTNL पर National Stock Exchange (NSE) और Bombay Stock Exchange (BSE) ने 5.42 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। Exchanges की ओर से यह जुर्माना कंपनी द्वारा Board से जुड़े नियमों का पालन न करने को लेकर लगाया गया है। Exchanges ने कहा कि MTNL SEBI के Listing दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकता (LODR) नियमों के विनियमन 17(1) का अनुपालन करने में विफल रही है, जो कंपनी के Board में आवश्यक संख्या में Independent Directors की उपस्थिति को अनिवार्य बनाता है।
Regulatory Filing में MTNL ने कहा कि Board से जुड़े नियमों को पूरा करने के लिए उसे चार और Independent Directors की नियुक्ति करनी होगी। कोई भी सरकारी कंपनी अपने Board में स्वयं किसी Independent Director की नियुक्ति नहीं कर सकती है। MTNL दूरसंचार विभाग के तहत आती है और इस कारण कंपनी के Board में सदस्यों की नियुक्ति दूरसंचार विभाग ही कर सकता है। Company की Filing के अनुसार, जुर्माने में 4.6 लाख रुपए का मूल जुर्माना और 18 प्रतिशत अतिरिक्त GST (कुल 82,800 रुपए) शामिल है।
MTNL ने बताया कि दूरसंचार विभाग ने 15 April, 2025 को एक महिला Independent Director सहित दो Independent Directors की नियुक्ति की थी। कंपनी ने आगे कहा कि उसने सरकार से आवश्यकतानुसार शेष चार Independent Directors की नियुक्ति का अनुरोध किया है। MTNL के मुताबिक, वह NSE और BSE से उस पर लगाए गए जुर्माने को माफ करने का अनुरोध कर रही है।
आखिरी कारोबार सत्र में NSE पर MTNL का शेयर 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38.22 रुपए पर बंद हुआ था। शेयर ने बीते एक हफ्ते में -2.25 प्रतिशत, बीते एक महीने में -8.39 प्रतिशत, बीते छह महीने में -24.78 प्रतिशत और बीते एक साल में -21.86 प्रतिशत का नकारात्मक रिटर्न दिया है। हालांकि, पांच वर्षों के दौरान MTNL ने 276.55 प्रतिशत का दमदार रिटर्न निवेशकों को दिया है। MTNL से पहले भी कई सरकारी कंपनियों पर Board में Independent Directors की नियुक्ति को लेकर जुर्माना लग चुका है।




