Home » Motion Education देगा 200 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप और 2.5 करोड़ के नकद इनाम

Motion Education देगा 200 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप और 2.5 करोड़ के नकद इनाम

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेेमेडीज/कोटाकोचिंग संस्थान Motion Education ने देशभर के होनहार छात्रों के लिए एक बड़ी पहल करते हुए Motio Talent Search Exam  (MTSE) की घोषणा की है। यह परीक्षा कक्षा 6 से 10वीं तक के सभी और 11वी-12वीं (साइंस स्ट्रीम) के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की जा रही है। एमटीएसई के माध्यम से छात्रों को 200 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप, 2.5 करोड़ रुपए के नकद इनाम और 500 से अधिक छात्रों को मुफ्त कोचिंग देने की योजना है। यह परीक्षा 3 और 24 अगस्त 2025 को ऑनलाइन मोड में सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित होगी। छात्र जिस भी तिथि को परीक्षा देना चाहते हैं, उसके दो दिन पहले तक नि :शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Motion Education के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि कक्षा 6 से 9वीं तक की परीक्षा सिर्फ इंग्लिश मीडियम में होगी, जबकि 10वीं से 12वीं तक के लिए हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम से आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सवाल स्टूडेंट के पिछले वर्ष की कक्षा के सिलेबस पर आधारित होंगे। तैयारी के लिए क्लास-वाइज सैंपल पेपर्स https://motion.ac.in/mtse/ वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। परीक्षा परिणाम अक्टूबर 2025 में घोषित किए जाएंगे। जो छात्र इस परीक्षा में 40 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करेंगे, वे दूसरे चरण के लिए पात्र होंगे, जिसमें व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर स्कॉलरशिप का अंतिम निर्धारण होगा। स्कॉलरशिप और पुरस्कारों के साथ-साथ, सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और ई-सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे, जिससे यह परीक्षा हर छात्र के लिए एक प्रेरणादायक और यादगार अनुभव बने। नितिन विजय ने बताया कि एमटीएसई के ज़रिए मोशन का मकसद देश के कोने-कोने में मौजूद उन प्रतिभाशाली छात्रों तक पहुंचना है, जिनके पास संसाधनों की कमी है, लेकिन सपनों की कोई सीमा नहीं। यह परीक्षा उनके लिए एक ऐसा मंच बनेगी, जो उन्हें सिर्फ पहचान ही नहीं, बल्कि आगे बढऩे का स्पष्ट रास्ता भी दिखाएगी। गौरतलब है कि हाल ही में जेईई और नीट 2025 जैसी परीक्षाओं में मोशन एजुकेशन के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया था। JEE Main– 2025 में मोशन के 4 छात्रों ने टॉप 100, 17 ने टॉप 500 और 453 छात्रों ने टॉप 10,000 के भीतर रैंक प्राप्त की। वहीं जेईई एडवांस्ड 2025 में 6 छात्रों ने टॉप 100, 23 ने टॉप 500 और कुल 47 छात्रों ने टॉप 1000 में जगह बनाई।



You may also like

Leave a Comment