Home » Motion Education ने भारत की प्रतिभाओं के लिए शुरू की 200 करोड़ की Scholarship एवं 2.5 करोड़ नकद पुरस्कार का महाअभियान

Motion Education ने भारत की प्रतिभाओं के लिए शुरू की 200 करोड़ की Scholarship एवं 2.5 करोड़ नकद पुरस्कार का महाअभियान

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/कोटाशैक्षणिक उत्कृष्टता की एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए Motion Education ने मोशन टैलेंट सर्च एग्जाम (MTSE) की शुरुआत की घोषणा की है। यह पहल अगली पीढ़ी के शैक्षणिक टॉपर्स को पहचानने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से है। यह परीक्षा कक्षा 6वीं से 10वीं, 11वीं और 12वीं (विज्ञान वर्ग) के छात्रों के लिए खुली है और युवा उम्मीदवारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक असाधारण मंच प्रदान करेगी। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में 20 जुलाई, 3 अगस्त और 24 अगस्त 2025 को होगा। इच्छुक छात्र चयनित परीक्षा तिथि से 2 दिन पहले तक पंजीकरण करा सकते हैं।
इस पहल पर Motion Education के सीईओ और संस्थापक, नितिन विजय ने कहा कि देशभर में लाखों ऐसे होनहार छात्र हैं, जो सही मार्गदर्शन और मंच मिलने पर असाधारण प्रदर्शन कर सकते हैं। MTSE के माध्यम से हम उन्हीं छात्रों तक पहुँचने का प्रयास कर रहे हैं, जिन्हें अब तक यह अवसर नहीं मिला। यह परीक्षा हमारी 18 वर्षों की शैक्षणिक विरासत और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का विस्तार है। Motion के छात्रों की सफलता की कहानियाँ इस बात का प्रमाण हैं कि समर्पित कोचिंग किस तरह भविष्य गढ़ सकती है। मोशन टैलेंट सर्च एग्जाम (MTSE) सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि मेधावी छात्रों के लिए अवसरों का द्वार है। इस परीक्षा के ज़रिए चुने गए छात्रों को कुल 200 करोड़ की छात्रवृत्ति, 2.5 करोड़ के नकद पुरस्कार, और 500 से अधिक छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसके अलावा, सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और ई-प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे, ताकि हर छात्र को प्रयास का मूल्य मिले और यह अनुभव प्रेरणादायक बन सके। परीक्षा परिणाम अक्टूबर 2025 में घोषित किए जाएंगे। संस्थान ने छात्रों की तैयारी को और सशक्त बनाने के लिए विस्तृत सैंपल पेपर और अभ्यास सामग्री भी उपलब्ध कराई है। प्रतिभा को निखारने और उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग प्रदान करने की मोशन की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं, जो छात्रों को उनके शैक्षणिक सपनों को हासिल करने में सशक्त बनाती है।



You may also like

Leave a Comment