बिजऩेस रेमेड़ीज/कोटा National Testing Agency की ओर से देशभर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेस टेस्ट (नीट-यूजी)-2025 के नतीजों में Motion Education के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए कामयाबी का परचम लहराया है। मोशन के सात स्टूडेंट्स ने टॉप 100 केटेगिरी रैंक में जगह बनाई है।
Motion Education के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि एनटीए का सर्वर डाउन चलने के कारण रिजल्ट कम्पाइल करने में देरी हो रही है। शनिवार शाम तक मिले परिणाम के मुताबिक इस बार नीट एग्जाम में मोशन के स्टूडेंट केशव मित्तल ने ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 7 हासिल की है। इसके अलावा एमडी युसूफ ने एआईआर 18, दर्शन मुले ने 19 , प्रतीक सिंह ने 50, राघव गोयल ने 62, अनुष्का शुक्रवाल ने 72 और जतिन कुमार ने एआईआर 85 हासिल की है। इसके अलावा टॉप 500 रैंक में 18 विद्यार्थी मोशन के हैं।
सफलता का उत्सव मनाया : इद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र में गोबरिया बावड़ी सर्किल के पास मोशन के दक्ष कैम्पस में शनिवार शाम सफलता का उत्सव मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों, फैकल्टीज और स्टाफ ने केक काटा, ढोल बजाकर नृत्य किया और आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया। वक्ताओं ने कहा कि देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के परिणाम में मोशन के सितारों ने शानदार सफलता हासिल की है। समारोह में चेयरमैन सुरेंद्र विजय, डायरेक्टर सुशीला विजय, डॉ. स्वाति विजय, डिप्टी डायरेक्टर व नीट डिवीजन के हेड अमित वर्मा और अन्य सीनियर फैकल्टीज ने चयनित विद्यार्थियों और टॉपर्स का अभिनंदन किया।
टॉपर्स ने शेयर किए अनुभव, कहा-टेस्ट सीरीज़ बनी ताकत : इस दौरान टॉपर्स ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि हमें मोशन के एक्सपीरियंस्ड फेकल्टी, अकेडमिक सिस्टम और कोटा के माहौल का भरपूर फायदा मिला। तैयारी के अंतिम दौर में पूरे पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट देने और उनमें मिली कमियों को ठीक करने से बड़ा लाभ मिला। उन्होंने कहा कि निरंतरता और समर्पण के साथ तैयारी ही कामयाबी की ओर ले जाती हैं। सफलता के लिए हार्डवर्क के साथ-साथ नियमितता और अनुशासन जरूरी है। कंसंट्रेट होकर की गई पढ़ाई सफल बनाती है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मास्त्र टेस्ट सीरीज के जरिए प्रेक्टिस से एग्जाम का लेवल और पैटर्न समझकर अपनी कमियों को दूर करने का मौका मिला। इसका उनकी सफलता में बड़ा योगदान रहा।
जल्द शुरू होगी काउंसलिंग, इन बातों का रखें ख्याल : Motion Education के CEO नितिन विजय ने बताया कि परिणाम आने के बाद अब काउंसलिंग शुरू होगी। ऑल इंडिया कोटा (एआईक्यू) राउंड-एक के बाद ही स्टेट काउंट राउंड-एक शुरू होगा। ऐसे में अगर आपका पहले एआईक्यू में नहीं होता है तो स्टेट काउंसलिंग में हो सकता है। ठीक इसी प्रकार दूसरे, तीसरे और चौथे राउंड के लिए होगा। इसकी डेट वगैरह की जानकारी एनएमसी और स्टेट गवर्नमेंट की काउंसलिंग बॉडी के नोटिफिकेशन में मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि नीट काउंसलिंग में सिर्फ अच्छे नंबर ही नहीं, सही रणनीति भी जरूरी है। नए मेडिकल कॉलेज खुलते हैं, कुछ की मान्यता खत्म होती है, ऐसे में सीटें हर साल बदलती हैं। इसलिए केवल पिछले साल की क्लोजिंग रैंक पर भरोसा पर्याप्त नहीं है, बल्कि छात्रों को अपनी कैटेगरी, कोटा और योग्यता के अनुसार सीटों का विश्लेषण करके स्टूडेंट्स की पसंद और प्रवृत्ति को समझकर चॉइस भरनी चाहिए। राज्य कोटा से आवेदन करने वालों को डोमिसाइल और स्थानीय नियमों को ध्यान से पढऩा जरूरी है।
2.40 लाख सीटों पर दाखिला मिलेगा नीट से : नितिन विजय ने बताया कि इस बार 13.76 लाख लड़कियों और 9.98 लाख लडक़ों यानी कुल 22.7 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें 20.9 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए। नीट यूजी रिजल्ट के आधार पर एमबीबीएस, डेंटल, नर्सिंग, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस, बीएसएमएस कोर्सेज में 2.40 लाख सीटों पर दाखिला मिलेगा।




