Monday, December 8, 2025 |
Home » Mody University में Press Confress ‘संवाद’ का आयोजन

Mody University में Press Confress ‘संवाद’ का आयोजन

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/लक्ष्मणगढ़ लक्ष्मणगढ़ स्थ्ति Mody University  द्वारा 20 मार्च को Mody University  के स्वामी तानसेन सभागार में सुबह 11 बजे से Press Confress ‘संवाद’ का आयोजन किया गया। इसमें लक्ष्मणगढ़ एवं सीकर के मुख्य इलेक्ट्रोनिक और प्रिन्ट मीडिया के प्रत्रकारों से विष्वविद्यालय ने शुरू होने वाले नये सत्र से संबधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
मोदी विष्वविद्यालय के प्रेसिडेंट डॉ. आशुतोश भारद्वाज ने सबसे पहले देश भर के सभी छात्र-छात्राओं को 12वी की परिक्षाओं के लिए बधाई दी।
Mody University ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए स्थानिय अभिभावकों के विषेश अनुरोध पर कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक डे स्कूल का भी शुरूआत करने जा रहा है। DGM एडमिशन प्रबीण झा ने बताया कि वर्तमान सत्र से मोदी विद्यालय में ये व्यवस्था शुरू की जा रही है ताकि स्थानिय छात्राओं को भी बेहतर शिक्षा की सुविधाएं प्राप्त हो सके। मोदी विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ लिबरल आट्र्स एंड साइसेंस, स्कूल ऑफ इंजिनयरिंग, स्कूल ऑफ लॉ, स्कूल ऑफ डिजाइन एवं स्कूल ऑफ बिजनेस में विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर के साथ पीएचडी के भी कोर्स कराये जाते हैं। विश्वविद्यालय में कई स्किल बेस्ड कोर्सेस मसलन डेटा साइंस, मषीन लर्निंग, फॅारेनसिक साइंस, फूड एंड न्यूट्रीशयन, फिजयोथेरेपी, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, बॉयोमेडिकल एवं न्यूक्लियर साइंस एंड टेक्नोलॉजी जैसे सरीखे कोर्स जो कि पूर्णत: कौशल आधारित हैैं। फार्मेसी के क्षेत्र में रोजगार के बढ़ते अवसर को देखते हुए विश्वविद्यालय ने डी फार्मा एवं बी फार्मा कोर्स की भी शुरूआत की है ताकि छात्राओं को बेहतर अवसर प्राप्त हो सके। सभी वर्गों को शिक्षा का समान अवसर मुहैया कराने के उद्दश्य से विश्वविद्यालय ने ऑनलाईन माध्यम की भी शुरूआत की है जिसके अन्र्तगत बीए, बीकॉम, एम कॉम के साथ ही एमबीए और एमसीए जैसे विभिन्न र्कोसेस करवाए जाएगें। इस माध्यम में छात्राओं के साथ छात्र भी दाखिला ले सकते हैं।
प्रत्येक वर्ष की तरह Mody University ने इस वर्ष भी छात्राओं के लिए विशेष छात्रवृति की घोषणा की। जिसके तहत नेशनल स्तर के प्रतियोगी परीक्षाओं के टॉपर को 100 प्रतिषत तक की छात्रवृति प्रदान की जाएगी।

 



You may also like

Leave a Comment