बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री मई में सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढक़र 1,80,077 इकाई हो गई। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने मई 2024 में कुल 1,74,551 इकाइयां बेची थीं। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, पिछले महीने घरेलू यात्री वाहन की थोक बिक्री सालाना आधार पर छह प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,35,962 इकाई रह गई। एक साल पहले इसी अवधि में 1,44,002 इकाई थी।
ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसे छोटी कार के खंड में बिक्री मई में सालाना आधार पर 9,902 इकाई के मुकाबले घटकर 6,776 इकाई रह गई। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर समेत कॉम्पैक्ट कार की बिक्री भी मई 2024 में 68,206 इकाई की तुलना में घटकर 61,502 इकाई रह गई। ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, अर्टिगा, एक्सएल6, जिम्नी जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री मई में बढक़र 54,899 इकाई हो गई जो मई 2024 में 54,204 इकाई रही थी। ईको वैन की बिक्री सालाना आधार पर 10,960 इकाई से बढक़र 12,327 इकाई हो गई। ‘लाइट कमर्शियल व्हीकल’ सुपर कैरी की बिक्री 2,728 इकाई रही, जबकि पिछले साल मई में यह 2,692 इकाई रही थी।
एमएसआई ने बयान में कहा, पिछले महीने उसका निर्यात 31,219 इकाई रहा, जबकि मई 2024 में यह 17,367 इकाई रहा था।

