आज Stock Market में दबाव का माहौल बना रहा। कारोबारी सत्र के दौरान Nifty 25,600 के अहम स्तर से नीचे ट्रेड करता नजर आया, जबकि Sensex में करीब 380 अंक की गिरावट दर्ज की गई। कमजोर वैश्विक संकेत, ऊंचे वैल्यूएशन और निवेशकों की सतर्कता के कारण बाजार में बिकवाली हावी रही। शुरुआती बढ़त के बाद बाजार ने धीरे-धीरे निचले स्तरों की ओर रुख किया।
Nifty और Sensex का हाल:
Sensex के ज्यादातर बड़े शेयरों में गिरावट देखी गई, जिससे इंडेक्स पर दबाव बना। Nifty पर भी सीमित शेयरों में ही खरीदारी दिखी, जबकि बाकी स्टॉक्स में मुनाफावसूली हावी रही। निवेशक फिलहाल नए ट्रिगर्स का इंतजार करते दिखे और जोखिम लेने से बचते नजर आए।
Gainers की सूची:
Nifty पर HDFC Life, SBI Life Insurance, Hindalco, Asian Paints और Shriram Finance जैसे शेयरों में मजबूती रही। इन स्टॉक्स में खरीदारी का समर्थन देखने को मिला, जिससे ये प्रमुख Gainers में शामिल रहे। इसके अलावा Lemon Tree Hotels और Dmart के शेयरों में भी करीब 2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई, जिसने बाजार की गिरावट के बीच कुछ राहत दी।
Losers का दबदबा:
दूसरी ओर Max Healthcare, Bharat Electronics, Apollo Hospitals, Interglobe Aviation और Bajaj Finserv जैसे शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इन स्टॉक्स में बिकवाली के कारण इंडेक्स पर अतिरिक्त दबाव बना और निवेशकों का सेंटिमेंट कमजोर हुआ।

