Home » Manipal University जयपुर ने बनाया नया कीर्ति्तमान, 323.7 किलोग्राम का वेजिटेरियन शाक्षुका बनाकर LIMCA BOOK OF Records में लिखवाया नाम

Manipal University जयपुर ने बनाया नया कीर्ति्तमान, 323.7 किलोग्राम का वेजिटेरियन शाक्षुका बनाकर LIMCA BOOK OF Records में लिखवाया नाम

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर  Manipal University  Jaipur के होटल मैनेजमेंट विभाग ने देश का सबसे बड़ा और सबसे भारी वेजिटेरियन शाक्षुका बनाकर LIMCA BOOK OF Records में शामिल होने का प्रयास किया है। यह खास डिश 8 फीट लंबी और 4 फीट चौड़ी थी, जिसका कुल वजन 323.7 किलोग्राम रहा। इस अनोखे व्यंजन को होटल मैनेजमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर शेफ डॉ. सौरभ शर्मा के नेतृत्व में तैयार किया गया। डॉ. शर्मा ने बताया कि इस रिकॉर्ड के दावे की सरकारी अधिकारियों द्वारा पुष्टि की गई है। यह डिश 1 घंटे 23 मिनट में तैयार की गई और इसमें 4 शेफ एवं 69 विद्यार्थियों की टीम ने भाग लिया।
इस ऐतिहासिक मौके पर विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। MUJ के कुलपति प्रो. नीति निपुण शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों में पाक कला के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. करूणाकर ए. कोटेगार ने विभाग की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल विभाग की क्षमता को दर्शाता है, बल्कि Manipal University की शोध संस्कृति को भी उजागर करता है। फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स (FoMCA) के डीन प्रो. ब्रजेश कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह उपलब्धि देश में हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म एजुकेशन को एक नई दिशा प्रदान करेगी। यह रिकॉर्ड-ब्रेकिंग शाक्षुका न केवल पाक कला में उत्कृष्टता का उदाहरण है, बल्कि यह रचनात्मकता, सततता और व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा देने के विश्वविद्यालय के विजन को भी दर्शाता है। उत्तर आफ्रीका का यह शाक्षुका को एमयुजे ने एक वेजिटरीयन डिश के रूप में प्रस्तुत कर के एक नया परिचय प्रदान किया है। इस भव्य व्यंजन को बनाने में 115 किलो टमाटर, 48 किलो शिमला मिर्च, 60 किलो प्याज, 8 किलो छिला हुआ लहसुन, 4 किलो क्रीम चीज़, 20 किलो टमाटर प्यूरी, 10 किलो टमाटर पेस्ट, 2 किलो ओलिव तेल, 2 किलो मक्खन, 3 किलो नमक, 15 किलो पनीर, 11 किलो दही, 8.2 किलो सूजी, 10 किलो रिफाइंड तेल, 7.5 किलो सॉस और अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। इस व्यंजन के साथ मणिपाल यूनिवर्सिटी ने इतिहास रच दिया ओर एक कीर्ति्मान स्थापित किया।

 



You may also like

Leave a Comment