Home » विकसित भारत का आदर्श शैक्षणिक संस्थान है Manipal University Jaipur : धर्मन्द्र प्रधान

विकसित भारत का आदर्श शैक्षणिक संस्थान है Manipal University Jaipur : धर्मन्द्र प्रधान

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर Manipal University Jaipur (MUJ) को आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ‘विकसित भारत का आदर्श शैक्षणिक संस्थान’ घोषित किया। वे विश्वविद्यालय के नव निर्मित लेक्चर हॉल कॉम्प्लेक्स (LHC) का उद्घाटन करने जयपुर पहुंचे थे। विश्वविद्यालय परिसर की भव्य वास्तुकला की प्रशंसा करते हुए प्रधान ने उच्च शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर की उपलब्धियों को सराहा। अपने संबोधन में उन्होंने राजस्थान की ऐतिहासिक भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भूमि देश की एकता और संप्रभुता की प्रतीक रही है। उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रगतिशील पहलों की भी मुक्तकंठ से सराहना की।
प्रधान ने कहा कि Manipal University Jaipur  को केवल एक अकादमिक और शोध संस्थान ही नहीं, बल्कि वैश्विक चुनौतियों के समाधान का केंद्र बनना चाहिए। यहां से जॉब सीकर्स नहीं, जॉब क्रिएटर्स तैयार होने चाहिए। शैक्षणिक प्रयासों को समाज की ज़रूरतों से जोड़ा जाना चाहिए।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने विश्वविद्यालय परिसर में सिंदूर के पौधे का रोपण कर विकास और पर्यावरण संतुलन का संदेश दिया। उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। इनमें जयपुर की सांसद  मंजू शर्मा, बगरू के विधायक डॉ. कैलाश चंद वर्मा, मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप (रूश्वरूत्र) के चेयरमैन डॉ. रंजन पई, सलाहकार अभय जैन, रूछ्व के प्रेसिडेंट डॉ. नीति निपुण शर्मा, प्रो-प्रेसिडेंट डॉ. करुणाकर ए कोटेगर और रजिस्ट्रार डॉ. अमित सोनी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत डॉ. रंजन पई और डॉ. नीति निपुण शर्मा ने स्मृति चिह्न और शॉल भेंट कर किया। अपने स्वागत भाषण में डॉ. करुणाकर ए कोटेगर ने Manipalसमूह की शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी यात्रा को रेखांकित किया। इसके बाद डॉ. एन एन शर्मा ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और भावी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
सांसद मंजू शर्मा ने अपने संबोधन में राजस्थान में शिक्षा और सामाजिक विकास में रूछ्व के योगदान की सराहना की। विधायक डॉ. कैलाश चंद वर्मा ने बगरू क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक उन्नति में विश्वविद्यालय की भूमिका को रेखांकित किया। समारोह का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अमित सोनी ने करते हुए सभी अतिथियों, आमंत्रितों और विश्वविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर तथा भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भगीरथ चौधरी भी विश्वविद्यालय पहुंचे और धर्मेन्द्र प्रधान को शुभकामनाएं दीं। विशेष रूप से निर्मित लेक्चर हॉल कॉम्प्लेक्स अपने आप में एक आधुनिक स्थापत्य कला का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसमें जयपुर, जोधपुर और जैसलमेर की स्थापत्य विरासत की झलक दिखाई देती है। चार मंज़िला इस भवन में सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस आठ बड़े व्याख्यान कक्ष हैं, जिनमें प्रत्येक की क्षमता 180 विद्यार्थियों से अधिक है। इसके साथ ही विशाल फूड कोर्ट, कैफेटेरिया, सेमिनार हॉल, कॉन्फ्रेंस रूम और फैकल्टी ऑफिस भी हैं, जो विश्वस्तरीय शैक्षणिक आधारभूत संरचना के प्रति रूछ्व की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।



You may also like

Leave a Comment