भांकरोटा, जयपुर। महिंद्रा एंड महिंद्रा की प्रतिष्ठित डीलरशिप कल्याण मोटर्स ने अपने भांकरोटा स्थित वर्कशॉप के विस्तार और पुनर्निर्माण के बाद एक भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया। अब यह वर्कशॉप महिंद्रा की नवीनतम कॉर्पोरेट आइडेंटिटी (CI) गाइडलाइंस के अनुसार सुसज्जित है, जो ग्राहकों को विश्वस्तरीय सेवाएं प्रदान करने हेतु तैयार है। इस विशेष अवसर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट – हेड, सेल्स एंड कस्टमर केयर, श्री पवन कुमार ने वर्कशॉप का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर महिंद्रा के आर.सी.सी.एम श्री अजय राय, आर.एस.एम श्री निकित शाह, डीलर प्रिंसिपल श्री चंद्र देव पारीक एवं श्री सूर्या देव पारीक, तथा अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे। श्री पवन कुमार ने उद्घाटन अवसर पर कहा: “कल्याण मोटर्स लगातार अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम अनुभव प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है। यह पुनर्निर्मित वर्कशॉप न केवल सीआई मानकों पर खरा उतरता है, बल्कि ग्राहकों को पारदर्शिता और सहज सेवा अनुभव देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।” नई वर्कशॉप में उन्नत तकनीकी उपकरण, वेल ट्रेंड टेक्नीशियन, तथा आधुनिक व आरामदायक कस्टमर लाउंज जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं, जिससे ग्राहक सेवा अनुभव को और बेहतर बनाया जा सके। डीलर प्रिंसिपल श्री चंद्र देव पारीक ने कहा: “महिंद्रा कल्याण मोटर्स भांकरोटा अब पूरी तरह से तैयार है ग्राहकों को एक आधुनिक, पारदर्शी और सुविधाजनक सेवा अनुभव प्रदान करने के लिए।” राजस्थान की अग्रणी ऑटोमोबाइल डीलरशिप श्रृंखला कल्याण मोटर्स अपने उत्कृष्ट सेवा, गुणवत्ता, और ग्राहकों के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती है। कंपनी निरंतर नए तकनीकी नवाचारों और सुविधाओं के साथ ऑटोमोबाइल सेवा क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रही है।
