बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। नई दिल्ली आधारित ‘Mahāmāyā Lifesciences Limited’ फसल एवं मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, फसल संरक्षण और बायो उत्पादों का विनिर्माण, पंजीकरण व निर्यात करने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी द्वारा मौजूदा formulation plant के लिए उपकरणों की खरीद, नए तकनीकी विनिर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण, गोदाम भवन का निर्माण और machinery की खरीद, कंपनी की working capital आवश्यकताओं और general corporate उद्देश्यों की पूर्ति हेतु BSE SME platform पर IPO लाया जा रहा है। कंपनी का IPO आज खुलकर 13 नवम्बर को बंद होगा।
कारोबारी गतिविधियां: 2002 में निगमित, Mahāmāyā Lifesciences Limited फसल एवं मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, फसल संरक्षण और जैव उत्पादों के विनिर्माण, पंजीकरण और निर्यात में लगी हुई है तथा कृषक समुदाय को अधिक उत्पादकता में मदद कर रही है। Mahāmāyā Lifesciences Limited एक जैव-प्रौद्योगिकी-आधारित Life Science कंपनी है जो जैविक और स्थाई फसल सुरक्षा समाधानों में अग्रणी है।
वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 137.40 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 3.75 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 162.83 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 5.22 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 267.17 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 12.94 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2026 की 30 जून 2025 को समाप्त अवधि में कंपनी ने 84.04 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 4.10 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि वर्ष दर वर्ष कंपनी का राजस्व एवं लाभ बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2026 की 30 जून 2025 को समाप्त अवधि में कंपनी ने 4.87 फीसदी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2026 की 30 जून 2025 को समाप्त अवधि में कंपनी की कुल asset 218.87 करोड़ रुपए, net worth 53.50 करोड़ रुपए, reserve एवं surplus 35.73 और कुल debt 57.72 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। कंपनी का debt-equity अनुपात 1.08 का है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी पर कर्ज भार अधिक नहीं है।
IPO के संबंध में जानकारी: ‘Mahāmāyā Lifesciences Limited’ का IPO आज खुलकर 13 नवंबर 2025 को बंद होगा। कंपनी द्वारा book built issue प्रणाली से 10 रुपए face value के 61,78,800 shares 108 से 114 रुपए प्रति share के भाव पर जारी कर 70.44 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। IPO का market lot size 1200 shares का है और retail निवेशकों को 2 lot के लिए आवेदन करना होगा। IPO का प्रबंधन प्रमुख lead manager कंपनी Oneview Corporate Advisors Private Limited द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।




