Home » L&T Finance ने लॉन्च की सचेत विद सचेत पहल

L&T Finance ने लॉन्च की सचेत विद सचेत पहल

देश की प्रमुख NBFC कंपनियों में से एक L&T Finance Limited ने ‘Sachet with Sachet’ नामक साइबर सुरक्षा पहल की शुरुआत की

by Business Remedies
0 comments
L&T Finance Sachet Vid Sachet cyber security awareness initiative illustration

देश की प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों में से एक L&T Finance Limited ने ‘Sachet with Sachet’ नामक एक साइबर सुरक्षा पहल की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य लोगों को डिजिटल वित्तीय दुनिया में सुरक्षित तरीके से निर्णय लेने के लिए जरूरी जानकारी और टूल्स से सशक्त बनाना है। LTF के financial awareness mascot Sachet Kumar के animated avatar के जरिए यह पहल interactive technology और gamified learning को जोड़ती है, ताकि नए साल 2026 में सुरक्षित digital habits को बढ़ावा दिया जा सके।

L&T Finance Limited की Chief Marketing Officer Kavita Jagatiani ने कहा कि आज लगभग हर smartphone user किसी न किसी रूप में scam का शिकार बन रहा है। ठग अब इतनी उन्नत तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं कि असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो गया है। जो लोग digitally कम aware हैं, वे सबसे ज्यादा risk में रहते हैं। ‘Sachet with Sachet’ के जरिए हमारा प्रयास है कि हर citizen को जागरूक और सशक्त बनाया जा सके, ताकि ‘scam-smart’ होना एक सामान्य habit बन सके।

L&T Finance Limited ने इसके लिए LTFSachet.in नामक एक digital platform तैयार किया है, जहां users scam से बचाव के लिए सीख सकते हैं और खुद को तैयार कर सकते हैं। इसका प्रमुख feature link verification tool है, जिसकी मदद से suspicious URLs को check किया जा सकता है। यह tool Google Safe Browsing और ChatGPT API की मदद से risk level को colors के जरिए दर्शाता है— green (no risk), orange (medium risk) और red (high risk या scam)।



You may also like

Leave a Comment