Tuesday, September 30, 2025 |
Home » कोटक अल्ट्स ने लॉन्च किया “Kotak Yield and Growth Fund”

कोटक अल्ट्स ने लॉन्च किया “Kotak Yield and Growth Fund”

भारतीय निवेशकों के लिए विश्वसनीय यील्ड और ग्रोथ क्षमता का मिश्रण पेश करने वाली अलग रणनीति

by Business Remedies
0 comments

मुंबई। कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स लिमिटेड (कोटक अल्ट्स) ने आज “कोटक यील्ड एंड ग्रोथ फंड” (KYGF) लॉन्च करने की घोषणा की। यह एक अलग तरह की निवेश रणनीति है, जिसे स्थिर, क्रेडिट-आधारित यील्ड देने और संरचित समाधानों के जरिए लक्षित ग्रोथ भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस फंड का उद्देश्य भारत के तेजी से बढ़ते प्राइवेट क्रेडिट परिदृश्य का लाभ उठाना है, साथ ही कोटक अल्ट्स के मजबूत अंडरराइटिंग, कैश फ्लो पॉजिटिव व्यवसायों और स्पष्ट एग्जिट रास्तों पर केंद्रित दृष्टिकोण को बनाए रखना है।

KYGF का लक्ष्य क्रेडिट-आधारित संरचनाओं के माध्यम से आकर्षक, रिस्क-एडजस्टेड इनकम प्रदान करना है, साथ ही सतत दीर्घकालिक मूल्य निर्माण करना है। यह फंड मजबूत गवर्नेंस वाले मिड से लेकर बड़े आकार के कैश फ्लो उत्पन्न करने वाले उद्यमों पर केंद्रित है, और संरचित समाधानों का उपयोग करके ग्रोथ अनलॉक करने, रणनीतिक अधिग्रहण सक्षम करने और पुनर्वित्त का समर्थन करने में मदद करेगा।

मुख्य आकर्षण:

* इनकम-फर्स्ट, ग्रोथ-इनेबल्ड: सिक्योरिटी-एन्हांस्ड प्राइवेट क्रेडिट में कोर एलोकेशन, इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए चुनिंदा अपसाइड—लक्ष्य है मजबूत कैश यील्ड्स के साथ पूंजी सराहना की संभावना।
* डिफेंसिव, स्ट्रक्चर-लेड रिस्क मैनेजमेंट: सीनियरिटी, कोलैटरल कवरेज, कोवनेंट्स और प्री-एग्रीड मनीटाइजेशन रूट्स पर जोर, ताकि डाउनसाइड रिस्क को कम किया जा सके।
* सेक्टर-अज्ञेय ओरिजिनेशन: कैश-जेनरेटिव व्यवसायों पर फोकस, चाहे वे लिस्टेड हों या अनलिस्टेड, और कोटक ग्रुप कनेक्टिविटी का उपयोग करके प्रॉपर्टी डील फ्लो हासिल करना।

ईश्वर कर्रा, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, कोटक अल्ट्स ने कहा, “कोटक यील्ड एंड ग्रोथ फंड हमारे निवेशकों को सबसे महत्वपूर्ण दो स्तंभ प्रदान करता है—विश्वसनीय यील्ड और नियंत्रित ग्रोथ—वही कठोर क्रेडिट अंडरराइटिंग के जरिए, जिसने कोटक अल्ट्स को परिभाषित किया है। हम उच्च गुणवत्ता वाले भारतीय व्यवसायों को स्ट्रक्चर, सिक्योरिटी और स्पष्ट एग्जिट के साथ फंड करने का एक स्थायी अवसर देखते हैं, साथ ही जहां उपयुक्त हो उनकी ग्रोथ में साझेदारी भी करेंगे।”

अमित जैन, पार्टनर, कोटक अल्ट्स ने कहा, “कोटक यील्ड एंड ग्रोथ फंड (KYGF) यील्ड-ओरिएंटेड प्राइवेट क्रेडिट की स्थिरता को ग्रोथ-ड्रिवन अवसरों की अपसाइड के साथ जोड़ता है, जिससे जोखिम और रिटर्न का संतुलन बनता है। हम अंतर्निहित कैश फ्लोज़ पर ध्यान केंद्रित करेंगे और उन्हीं व्यवसायों को सपोर्ट करेंगे जिन्हें हम अच्छी तरह समझते हैं।”

KYGF के साथ, कोटक अल्ट्स वही कठोरता और विशेषज्ञता लेकर आ रहा है जिसने पिछले 20 वर्षों से इसकी ग्लोबल प्राइवेट क्रेडिट रणनीतियों को परिभाषित किया है। ग्लोबल निवेशकों के लिए प्राइवेट क्रेडिट एसेट्स में 40,000 करोड़ रुपये का प्रबंधन करते हुए, कोटक अल्ट्स ने कई ट्रांजैक्शंस में 18–20% के स्थिर रिटर्न दिए हैं और कोई डिफॉल्ट नहीं हुआ है। अब इस सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड को घरेलू निवेशकों, जिनमें फैमिली ऑफिस और संस्थान शामिल हैं, तक कोटक यील्ड एंड ग्रोथ फंड के माध्यम से विस्तारित किया जा रहा है।



You may also like

Leave a Comment