बिजऩेस रेमेडीज/नई दिल्ली Kotak Neo ने अपने खास ट्रेडर-कनेक्ट प्रोग्राम ‘Traders Café’ को Delhi- और NCR में आयोजित किया। यह एक दिन का कार्यक्रम है, जिसका मकसद है Delhi- और NCRके ट्रेडर्स को जोडऩा, उन्हें सीखने का मौका देना, एक्सपर्ट्स से बातचीत करना, और कोटक नियो के प्रोडक्ट्स को अनुभव कराना। ट्रेडर्स कैफे का उद्देश्य है एक मजबूत ट्रेडिंग कम्युनिटी और ट्रेडिंग का एक बेहतर माहौल बनाना। भारत के कैपिटल मार्केट में जब आम लोगों की भागीदारी तेजी से बढ़ रही है, जिसे देखते हुए, Kotak Neo अब ट्रेडर्स यानी व्यापारियों को आधुनिक उपकरण और सीखने के बेहतरीन मौके दे रहा है। कोटक सिक्योरिटीज के चीफ डिजिटल ऑफिसर, आशीष नंदा ने कहा कि भारत के कैपिटल मार्केट को आकार देने में ट्रेडर्स ने हमेशा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कोटक नियो द्वारा संचालित ट्रेडर्स कैफे, वास्तविक समय की जानकारी, डिजिटल उपकरणों और सामूहिक शिक्षा के माध्यम से इस सक्रिय ट्रेडिंग समुदाय को बढ़ावा देने का हमारा प्रयास है।
Delhi- और NCR, जिसमें नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे शहरों में समझदार और टेक्नोलॉजी-फ्रेंडली निवेशक हैं, इस पहल के लिए बिलकुल सही जगह है। हमारा उद्देश्य ट्रेडिंग के अनुभव को और बेहतर बनाना और आज के आधुनिक ट्रेडर्स की बदलती जरूरतों में उनकी मदद करना है। Delhi- और NCR, क्षेत्र और इसके पड़ोसी राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में 5.5 करोड़ (55 मिलियन) से ज्यादा रजिस्टर्ड निवेशक हैं। यह आंकड़ा इस क्षेत्र में बढ़ती वित्तीय समझ और डिजिटल अपनाने के ट्रेंड को दिखाता है। 19 जुलाई को हुए एक इवेंट में 400 ट्रेडर्स ने भाग लिया। उन्हें इंटरऐक्टिव सेशन के जरिए मार्केट एक्सपर्ट्स और एनालिस्ट्स से सीधे बात चीत का मौका मिला और जिससे जरूरी मार्गदर्शन भी मिला। इसके अलावा उन्हें Kotak Neo के एडवांस्ड ट्रेडिंग फीचर्स और टेक्नोलॉजी आधारित टूल्स का सीधा अनुभव भी मिला। इस इवेंट में ट्रेडर्स को नेटवर्किंग के मौके मिले और साथ ही पैनल चर्चा व वर्कशॉप के जरिए ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी, जोखिम प्रबंधन और मार्केट ट्रेंड्स पर जानकारी भी मिली। Kotak Neo, Kotak Neo Securities, की अगली पीढ़ी की ट्रेडिंग ऐप है, जिसे आधुनिक ट्रेडर्स के लिए बनाया गया है। यह ऐप आसान डिजाइन, शानदार एनालिटिक्स, और तेज ट्रांजैक्शन के साथ ट्रेडिंग का तरीका ही बदल रही है। यह प्लेटफॉर्म एक्टिव ट्रेडर्स के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग की सुविधा देता है, जहां ट्रेड फ्री प्लान के तहत खाता खोलने का कोई शुल्क नहीं लगता और सभी इंट्राडे ट्रेड पर सिर्फ 10 रुपये प्रति ऑर्डर ब्रोकरेज लगता है।




