Monday, January 12, 2026 |
Home » Kotak Life ने 1,178 करोड़ के बोनस का किया ऐलान, 7 लाख से अधिक पॉलिसीधारकों को मिलेगा लाभ

Kotak Life ने 1,178 करोड़ के बोनस का किया ऐलान, 7 लाख से अधिक पॉलिसीधारकों को मिलेगा लाभ

by Business Remedies
0 comments

मुंबई, 29 मई 2025: अपनी मजबूत आर्थिक स्थिति और ग्राहकों के प्रति समर्पण का बड़ा उदाहरण पेश करते हुए, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (कोटक लाइफ) ने वित्त वर्ष 2024–25 के लिए 7 लाख से अधिक पॉलिसीधारकों को 1,178 करोड़ रुपये का बोनस देने की घोषणा की है।

यह लगातार 24वां साल है जब कंपनी ने अपने पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट्स पर बोनस घोषित किया है। इस साल का बोनस पिछले साल के मुकाबले 17% ज्यादा है, जो कोटक लाइफ के लगातार मजबूत प्रदर्शन और पॉलिसीधारकों के लिए लंबे समय तक वैल्यू क्रिएशन (मूल्य सृजन) को दिखाता है।

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के एमडी, महेश बालसुब्रमण्यम ने कहा कि यह बोनस सिर्फ एक संख्या नहीं है; यह जीवन के हर पड़ाव पर अपने ग्राहकों के साथ खड़े रहने के हमारे वादे को पूरा करता है। 24 सालों से, हमने इस प्रतिबद्धता का सम्मान किया है और हम अपने पॉलिसीधारकों को उनके वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने पर फोकस किए हुए हैं। कोटक लाइफ में हम केवल लाइफ इंश्योरेंस तक सीमित नहीं हैं—हम उससे आगे जाकर काम करते हैं। हम भरोसे, विश्वसनीयता और लंबे समय तक मूल्य पर आधारित रिश्तों को बढ़ावा देते हैं।



You may also like

Leave a Comment