नई दिल्ली। भारत की अग्रणी Mass-Premium Automobile कंपनियों में शामिल Kia India ने अपनी लोकप्रिय Carens Clavis (ICE) श्रृंखला को और सशक्त बनाते हुए नया HTE (EX) Trim बाजार में उतार दिया है। यह नया Variant सभी प्रमुख ICE Powertrain विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है और खास तौर पर 7-Seater Configuration में पेश किया गया है।
कंपनी ने G1.5 Petrol Variant की Ex-Showroom कीमत 12.54 लाख रुपये, G1.5 Turbo-Petrol की 13.41 लाख रुपये और D1.5 Diesel Variant की कीमत 14.52 लाख रुपये तय की है। Kia का दावा है कि इन कीमतों पर यह Trim अपने Segment में Features और Value का संतुलित पैकेज पेश करता है।
HTE (EX) Trim की सबसे बड़ी खासियत यह है कि G1.5 Petrol Powertrain में पहली बार Skylight Electric Sunroof को शामिल किया गया है, जो Cabin को अधिक खुलापन और Premium अनुभव देता है। इसके अलावा, इस Variant में Fully Automatic Temperature Control, LED DRLs और Position Lamps, LED Cabin Lights तथा Driver Side Auto Up-Down Power Window जैसे सुविधाजनक Features भी दिए गए हैं।
लॉन्च के मौके पर Kia India के Senior Vice President (Marketing and Sales) Atul Sood ने कहा कि नया HTE (EX) Trim ग्राहकों की बदलती जरूरतों और उनकी अपेक्षाओं को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी का उद्देश्य Premium सुविधाओं को अधिक ग्राहकों तक पहुंचाना है, बिना कीमतों पर अनावश्यक बोझ डाले।
नए Trim के जुड़ने से Kia Carens Clavis Lineup को और मजबूती मिलने की उम्मीद है, जो परिवारों के लिए Comfort, Space और Modern Technology का बेहतर विकल्प प्रस्तुत करता है।




