Home » युवा शक्ति और राष्ट्र निर्माण का संगम बना JECRC का NCC Induction Ceremony

युवा शक्ति और राष्ट्र निर्माण का संगम बना JECRC का NCC Induction Ceremony

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/जयपुरराष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण और युवा शक्ति में अटूट विश्वास का परिचय देते हुए, JECRC University के नेवल विंग N.C.C. द्वारा सोमवार को  Induction Ceremony का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय सेना के पराक्रमी अधिकारी, 21 पैरा (स्पेशल फोर्सेज) के पूर्व योद्धा और कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र, सेना मेडल एवं वरिष्ठ सेना मेडल जैसे वीरता पुरस्कारों से सम्मानित ब्रिगेडियर सौरभ सिंह शेखावत (सेवानिवृत्त) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। यह कार्यक्रम जयपुर स्थित आर्मी और एयर विंग के कैडेट्स की उपस्थिति में एक ट्राई सर्विसेस का संगम बन गया, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र सेवा का जज़्बा भरना था।

कार्यक्रम में 3 राज नेवल यूनिट जयपुर के कमांडिंग ऑफिसर कमांडर प्रदीप कुमार भी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस नए बैच के आगाज की सबसे खास बात देश भक्ति में महिलाओं की ब?ती भागीदारी रही, जहाँ नए कैडेट्स में फीमेल कैडेट्स की संख्या लगभग 34त्न है। ब्रिगेडियर शेखावत ने अपने संबोधन में मिलिट्री लाइफ़ के चुनौतीपूर्ण और गौरवपूर्ण पलों को साझा करते हुए कैडेट्स को कहा कि ट्रेनिंग में जो भी सिखाया जाता है, वो खून और कुर्बानियों से लिखा गया है। नेतृत्व के अपने अनुभव से उन्होंने बताया कि एक लीडर की निडरता ही उसकी टीम की ताकत बनती है। अंत में उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि वे अपने सपनों को सिर्फ देखें ही नहीं, बल्कि उसे पूरा करने के लिए एक जुनूनी की तरह जुट जाएं। मेजर जनरल टी. के. दास ने भी साहस, शौर्य और अटूट भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए कहा कि फौज में धर्म और जाति सिर्फ एक होती है – आपकी यूनिट।
लोनावाला स्थित आई.एन.एस. शिवाजी में आयोजित प्रतिष्ठित ‘अखिल भारतीय नौ सैनिक कैंप’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नौ कैडेट्स को ब्रिगेडियर शेखावत द्वारा सम्मानित किया गया। और हाल हीं में हुए एआईएनएससी 2025 में JECRC के सात कैडेट्स ने हिस्सा लिया था, जिनमें कैडेट रुद्र गेपला ने फायरिंग में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया। समारोह में जयपुर के St. Xavier’s, Maharaja College, Nims University and School, Subodh College , Subodh Mahila College, गवर्नमेंट कॉलेज और Bansal Public Sechool के कैडेट्स भी शामिल हुए। समारोह का समापन कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत के साथ हुआ, जो सिर्फ एक प्रस्तुति नहीं थी, बल्कि मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए JECRC की युवा पी?ी का जोशीला संकल्प थी, जो ‘सर्विस बिफ़ोर सेल्फ’ की भावना को साकार करता है।

 



You may also like

Leave a Comment