Saturday, January 31, 2026 |
Home » भारत में स्मार्टफोन खरीद की दिशा बदली, IPhone 16 ने प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ा

भारत में स्मार्टफोन खरीद की दिशा बदली, IPhone 16 ने प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ा

by Business Remedies
0 comments
IPhone 16 smartphone displayed in Indian retail store with premium buyers

मुंबई,

भारत में स्मार्टफोन खरीद के पैटर्न में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पारंपरिक बजट श्रेणी की जगह अब प्रीमियम श्रेणी के फोन तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार Apple Inc. का IPhone 16 बेस वेरिएंट वर्ष 2025 में देश का सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन मॉडल बनकर उभरा है। Counterpoint Research की रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2025 में भारत में लगभग 154 मिलियन स्मार्टफोन की शिपमेंट दर्ज की गई। इनमें IPhone 16 बेस मॉडल की हिस्सेदारी करीब 6.16 मिलियन यूनिट रही, जो कुल बाजार का लगभग 4 प्रतिशत है। यह बदलाव इस बात का संकेत है कि उपभोक्ता अब बेहतर फीचर्स और ब्रांड वैल्यू वाले उपकरणों की ओर झुक रहे हैं।

IPhone 16 को सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था और इसके बेस वेरिएंट की कीमत लगभग Rs.71,000 रखी गई है। पहले जहां उपभोक्ता कम कीमत वाले स्मार्टफोन को प्राथमिकता देते थे, वहीं अब वे प्रीमियम श्रेणी में भी निवेश कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बिकने वाले लगभग 60 प्रतिशत प्रीमियम स्मार्टफोन अब EMI योजनाओं के माध्यम से खरीदे जा रहे हैं। आसान किस्त विकल्प और एक्सचेंज ऑफर ने महंगे उपकरणों को अधिक सुलभ बना दिया है। यही कारण है कि IPhone 16 की बिक्री में उल्लेखनीय तेजी देखी गई है।

Apple Inc. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी Tim Cook ने हाल ही में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान भारत में कंपनी ने तिमाही राजस्व का नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने बताया कि भारत सहित उभरते बाजारों में कंपनी की वृद्धि दोहरे अंकों में रही है। Tim Cook ने यह भी कहा कि भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार और चौथा सबसे बड़ा PC बाजार है। कंपनी ने IPhone, Mac और IPad श्रेणी में तिमाही राजस्व का रिकॉर्ड बनाया, जबकि सेवाओं के क्षेत्र में अब तक का सर्वाधिक राजस्व दर्ज किया गया।

Apple Inc. के मुख्य वित्तीय अधिकारी Kevan Parekh ने जानकारी दी कि IPhone से प्राप्त राजस्व 85.3 बिलियन डॉलर रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 23 प्रतिशत अधिक है। यह वृद्धि IPhone 17 श्रृंखला की मजबूत मांग से प्रेरित रही। विश्लेषकों का मानना है कि भारत में बढ़ती आय, आसान वित्तीय विकल्प और ब्रांड की विश्वसनीयता ने प्रीमियम स्मार्टफोन की मांग को नई दिशा दी है। आने वाले समय में यह रुझान और मजबूत हो सकता है, जिससे भारतीय बाजार में प्रतिस्पर्धा और तेज होने की संभावना है।



You may also like

Leave a Comment