Tuesday, September 30, 2025 |
Home » आज खुलेगा ‘Infinity Infoway Limited’ का IPO

आज खुलेगा ‘Infinity Infoway Limited’ का IPO

निवेशक 3 अक्टूबर 2025 तक कर सकेंगें कंपनी के IPO में आवेदन

by Business Remedies
0 comments
Infinity Infoway Limited

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। गुजरात के राजकोट आधारित ‘इन्फिनिटी इंफोवे लिमिटेड’ एजुकेशन व अन्य उद्योगों को ईआरपी और डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन सॉल्यूशन देने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी द्वारा ज़ीरोटच डिवाइस एज़ अ सर्विस (“डीएएएस”) उत्पाद का विकास, नए आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर की खरीद और प्रमाणन,निविदाओं के लिए निविदा जमा और बयाना राशि (ईएमडी) का वित्तपोषण, कंपनी की बढ़ती कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं का वित्तपोषण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु बीएसई एसएमई प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर 3 अक्टूबर 2025 को होगा बंद।

कारोबारी गतिविधियां: 2008 में निगमित ‘इन्फिनिटी इन्फोवे लिमिटेड’, एक अग्रणी एसएएएस कंपनी है जो अनुकूलित क्लाउड-आधारित ईआरपी (एंटरप्राइज़ रिसोर्स प्लानिंग) समाधानों में विशेषज्ञता रखती है। देश भर में अपनी मज़बूत उपस्थिति के साथ, कंपनी शिक्षा, विनिर्माण, रिटेल, निर्माण, सीआरएम, एससीएम और मानव संसाधन प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में सेवाएँ प्रदान कर रही है। कैंपस मैनेजमेंट सिस्टम इसका प्रमुख ईआरपी प्लेटफ़ॉर्म है, जिसे 26 विश्वविद्यालयों में तैनात किया गया है। यह कुशल छात्र प्रशासन, उपस्थिति ट्रैकिंग, परीक्षा शेड्यूलिंग और शैक्षणिक निगरानी को सक्षम बनाता है।

वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 5.38 करोड़ रुपए का राजस्व और 0.94 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 10.35 करोड़ रुपए का राजस्व और 3.47 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 13.48 करोड़ रुपए का राजस्व और 4.19 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि साल दर साल कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन अच्छा होता जा रहा है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 31.77 फीसदी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की कुल असेट 14.92 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 12.68 करोड़ रुपए और कुल कर्ज 0.23 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। इस आधार पर कह सकते हैं कि कंपनी पर कर्ज भार ना के बराबर है।

आईपीओ के संबंध में जानकारी: ‘इन्फिनिटी इंफोवे लिमिटेड’ का आईपीओ बीएसई एसएमई प्लेटफार्म पर आज खुलकर 3 अक्टूबर 2025 को बंद होगा। कंपनी द्वारा बुक बिल्ट इश्यू प्रणाली से 10 रुपए फेसवैल्यू के 15,75,200 शेयर 147 से 155 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 24.42 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 800 शेयरों का है और रिटेल निवेशकों को कुल 2 लॉट के लिए आवेदन करना होगा। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी होलानी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।



You may also like

Leave a Comment