Tuesday, September 30, 2025 |
Home » भारत की GDP Growth Rate 2025-26 में 6.5% रहने का अनुमान : ADB Report

भारत की GDP Growth Rate 2025-26 में 6.5% रहने का अनुमान : ADB Report

Asian Development Bank (ADB) ने कहा – सरकारी निवेश और मजबूत सर्विस सेक्टर से भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत रहेगी।

by Business Remedies
0 comments
ADB estimates India GDP growth at 6.5% in FY2025 and FY2026 with strong domestic demand and manufacturing performance

Asian Development Bank (ADB) ने मंगलवार को जारी अपनी रिपोर्ट में अनुमान जताया कि भारत की GDP Growth Rate वित्त वर्ष 2026 और 2027 में 6.5% पर रह सकती है।

ADB का कहना है कि भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती का आधार सरकारी पूंजीगत खर्च, मजबूत मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर है।

📊 ADB का अनुमान

  • FY26 (2025-26) → GDP Growth 6.5%

  • FY27 (2026-27) → GDP Growth 6.5%

  • H1 2025 में भारत की ग्रोथ → 7.6% (Govt Capex से सपोर्ट)

🚀 Growth Drivers

  • मैन्युफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन में तेजी

  • सर्विस PMI मजबूत (Travel & Entertainment demand से सपोर्ट)

  • अनुकूल मौसम और रिकॉर्ड फसल → चावल की कीमतों में कमी का अनुमान

📉 Inflation & FII View

  • 2025 में मुद्रास्फीति घटकर 1.7% पर

  • 2026 में हल्की बढ़ोतरी के साथ 2.1% पर

  • अगस्त 2025 में CPI Inflation 2.07%, जो पिछले साल के 3.7% से काफी कम है

🌍 Global Impact

ADB ने चेतावनी दी कि अमेरिकी High Tariffs और Global Trade Uncertainty से एशिया-पैसिफिक की ग्रोथ पर असर पड़ सकता है।
ADB के Chief Economist Albert Park ने कहा:

“Global trade environment चुनौतीपूर्ण है, लेकिन India और ASEAN की manufacturing conditions अभी भी मजबूत बनी हुई हैं।”



You may also like

Leave a Comment