Sunday, October 19, 2025 |
Home » Indian Stock Market Shines — sensex 862 अंकों की छलांग

Indian Stock Market Shines — sensex 862 अंकों की छलांग

Strong rally in banking, FMCG और auto stocks; Global cues boost investor confidence

by Business Remedies
0 comments
Indian Stock Market rally — सेंसेक्स और निफ्टी में तेज बढ़त

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। दिनभर चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। कारोबारी सत्र के अंत में Sensex 862.23 अंक या 1.04% की मजबूती के साथ 83,467.66 पर और Nifty 261.75 अंक या 1.03% की बढ़त के साथ 25,585.30 पर बंद हुआ।

Banking सेक्टर ने बाजार की बढ़त को लीड किया। Nifty Bank Index 622.65 अंक या 1.10% की वृद्धि के साथ 57,422.55 पर बंद हुआ। वहीं Nifty Auto में 1.27%, Nifty IT में 0.37%, Nifty Financial Services में 1.14%, Nifty FMCG में 2.02%, Nifty Realty में 1.90%, Nifty Energy में 0.42% और Nifty Services में 0.83% की तेजी देखने को मिली।

Midcap और Smallcap शेयरों में भी अच्छी खरीदारी रही। Nifty Midcap 100 Index 271.15 अंक या 0.46% की बढ़त के साथ 59,241.15 पर और Nifty Smallcap 100 Index 43.80 अंक या 0.24% की तेजी के साथ 18,131.85 पर बंद हुआ।

Sensex के Top Gainers में Kotak Mahindra Bank, Titan, Axis Bank, Adani Ports, M&M, Tata Motors, HDFC Bank, HUL, Trent, Asian Paints, ICICI Bank, ITC, HCL Tech, L&T और Maruti Suzuki शामिल रहे। वहीं केवल Eternal (Zomato) और Infosys कमजोरी के साथ बंद हुए।

Market experts ने बताया कि अमेरिका-भारत के बीच व्यापारिक तनाव कम होनेअच्छे वैश्विक संकेत और US Fed की नरम नीति से निवेशकों का मनोबल बढ़ा है। साथ ही FY26 Q3 में मांग में सुधार की उम्मीद और FII निवेश के शुरुआती संकेत भी तेजी को सपोर्ट कर रहे हैं।

दिन की शुरुआत हरे निशान में हुई थी। सुबह करीब 9:32 बजे Sensex 380.54 अंक ऊपर 82,985.97 पर और Nifty 110.10 अंक ऊपर 25,433.65 पर कारोबार कर रहा था।



You may also like

Leave a Comment