Tuesday, February 11, 2025 |
Home » Indian Economy चालू वित्त वर्ष में 7 प्रतिशत की दर से बढऩे की संभावना: ADB

Indian Economy चालू वित्त वर्ष में 7 प्रतिशत की दर से बढऩे की संभावना: ADB

by Business Remedies
0 comments
asian development bank

बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली (आईएएनएस)। Asian Development Bank (ADB) की ओर से जारी किए गए ताजा अनुमान में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2024 (31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष) में 7 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2025 में 7.2 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है। यह अनुमान सितंबर 2024 की बैंक की ‘Asian Development Outlook Report’ में जारी किया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि सामान्य से अच्छा मानसून होने के कारण भारत में मजबूत कृषि वृद्धि दर देखने को मिल सकती है। इससे वित्त वर्ष 2024 में देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर होगा। एडीबी की ओर से वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 के लिए Industrial and services sector के साथ निजी निवेश और शहरी खपत के लिए भी आउटलुक को सकारात्मक रखा गया है।

बैंक ने कहा कि सरकार की ओर से रोजगार से जुड़े initiative के कारण वित्त वर्ष 2025 में श्रम की मांग में इजाफा देखने को मिलेगा और इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे। भारत में एडीबी के कंट्री निदेशक मियो ओका ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था ने वैश्विक उठापटक के बीच भी काफी मजबूती दिखाई है और तेज वृद्धि दर से बढ़ रही है। कृषि क्षेत्र में सुधार होने के चलते ग्रामीण खर्च बढ़ेगा। इसका असर देश के इंडस्ट्री और सर्विसेज सेक्टर पर देखने को मिलेगा। सरकार की ओर से राजकोषीय समेकन पर ध्यान दिए जाने के कारण जीडीपी के मुकाबले केंद्र सरकार का कर्ज वित्त वर्ष 2024 में घटकर 56.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह वित्त वर्ष 2023 में 58.2 प्रतिशत था। वित्त वर्ष 2024 में महंगाई दर 4.7 प्र३ितशत रहने का अनुमान है।

वजह खाद्य उत्पादों की कीमतें अधिक होना है। ADB की ओर से कहा गया कि भारतीय अर्थव्यवस्था को छोटी अवधि में जोखिम वैश्विक स्तर पर पैदा होने वाले तनावों से है, जिसके कारण आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हो सकती है



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH