बिजनेस रेमेडीज/ जयपुर। भारत ऑप्शन ट्रेडर्स समिट-2025 मानसरोवर स्थित दीप स्मृति ऑडिटोरियम में आज आयोजित होगा। इवेंट के निदेशक फाजिल अहमद ने बताया कि समिट में उद्योग जगत के व्यापारियों को ऑप्शन ट्रेडर्स से संबंधित समस्त गतिविधियों की जानकारी ऋषिकेश सिंह, अशोक देवानंप्रिय, संजय जसवानी, अनिल कुमार हुडा, राजेश कुमार सोढानी देंगे। इसमें पैनलिस्ट संदीप शर्मा (एलटीडब्ल्यूएस ट्रेडिंग अकादमी), कमल कौशिक (वाईएके ट्रेडिंग एलएलपी), मंजुश्री शर्मा (एमएस ट्रेडिंग स्कूल), विशाल श्याम (लाइव स्टॉक ट्रेडिंग), राहुल सिंह (स्टॉकराइज इंस्टीट्यूट), श्रीकांत मोहन जाधव (फीनिक्स ट्रेड्स), रोहित डंगायच (मेगासर्व टेक्नोलॉजीज), नवीन (मारवाड़ी ट्रेडर्स), मृदुल खंडेलवाल (एसी अग्रवाल शेयर ब्रोकर्स), वैभव करगवाल, आदर्श व्यास (अकादमी ऑफ ट्रेड फाइनेंस) होंगे। समिट में अनुभवी पेशेवरों के जरिए जटिल स्थितिगत, इंट्राडे विकल्प रणनीतियों, जोखिम प्रबंधन और ट्रेडिंग मनोविज्ञान पर चर्चा करेंगे। पहले यह समिट भारत के 9 शहरों में हो चुका है, अब 10वां संस्करण जयपुर में आयोजित हो रहा है। इस समिट में शेयर मार्केट से जुड़ाव रखने वाले करीब 600 से 700 लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा नेटवर्किंग पर भी फोकस किया जाएगा। इस समिट का मीडिया पार्टनर बिजनेस रेमेडीज होगा।




