New Delhi,
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री Piyush Goyal ने कहा कि भारतीय विदेश व्यापार संस्थान IIFT भविष्य के नेतृत्व को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और वैश्विक व्यापार परिदृश्य में भारत की उपस्थिति को और मजबूत कर रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान न केवल प्रबंधन शिक्षा में उत्कृष्टता स्थापित कर रहा है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार और वैश्विक व्यवसाय के क्षेत्र में देश की रणनीतिक स्थिति को भी सुदृढ़ बना रहा है।
हाल ही में IIFT को ‘Times B-School Ranking 2026’ में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि संस्थान की गुणवत्ता, अनुशासन और निरंतर प्रयासों का प्रमाण मानी जा रही है। मंत्री ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों को कौशल, दूरदृष्टि और विश्लेषण क्षमता से सशक्त बनाने के संस्थान के सतत प्रयासों का परिणाम है। वाणिज्य सचिव तथा IIFT के कुलाधिपति Rajesh Agrawal ने कहा कि संस्थान की प्रगति उसकी मजबूत शैक्षणिक नींव, विस्तृत वैश्विक दृष्टिकोण और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि IIFT भारत की उस आकांक्षा को समर्थन देता है, जिसके तहत देश अंतरराष्ट्रीय व्यापार में वैश्विक शक्ति बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह संस्थान विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ऐसे प्रबंधन पेशेवर तैयार कर रहा है, जो राष्ट्रीय व्यापार, आर्थिक और रणनीतिक प्राथमिकताओं के अनुरूप हों।
वर्ष 1963 में स्थापित IIFT वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार और व्यवसाय शिक्षा के क्षेत्र में यह एक प्रमुख संस्थान के रूप में जाना जाता है। यहां प्रमुख एमबीए कार्यक्रम, कार्यकारी शिक्षा तथा डॉक्टोरल शोध कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं, जो भारत की वैश्विक वाणिज्य और व्यापार नीति में भागीदारी को सुदृढ़ करते हैं। संस्थान के परिसर दिल्ली, कोलकाता, काकीनाडा और GIFT City में स्थित हैं। इसके अतिरिक्त दुबई में पहला विदेशी परिसर शुरू करने की प्रक्रिया जारी है, जिससे भारतीय शिक्षा की वैश्विक पहुंच और मजबूत होगी।
IIFT के कुलपति Professor Rakesh Mohan Joshi ने Piyush Goyal और Rajesh Agrawal के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संस्थान अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षणिक कठोरता, नीति प्रासंगिकता, उद्योग सहभागिता और वैश्विक संपर्क को और सुदृढ़ करते हुए विश्वस्तरीय संस्थान बनने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेगा। पिछले वर्ष सितंबर में IIFT ने वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के लिए International Trade Negotiations Programme का शुभारंभ किया था। यह कार्यक्रम संस्थान के Centre For International Negotiations द्वारा आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य सरकारी अधिकारियों की वार्ता क्षमता को सुदृढ़ करना और वैश्विक व्यापार में भारत की भागीदारी को मजबूत बनाना है।

